सुशांत सिंह राजपूत की अपकमिंग मूवी ‘सोनचिड़िया’ का पोस्टर जारी हो चुका है। जिसमें सुशांत सिंह एक डकैत के रूप में नजर आ रहे हैं। पहली बार सुशांत रफ टफ किरदार निभा रहे हैं। नहीं तो इससे पहले सुशांत ने एक स्वीट और सॉफ्ट बॉय का ही किरदार निभाया है। आप इस पोस्टर में देख सकते हैं कि सबके हाथों में बंदूके नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर को देखकर ही लगता है कि इस फिल्म की कहानी डकैतो के इर्द गिर्द ही घूमती है। इस फिल्म में राजपूत और भूमि देसी लुक में नजर आएंगे।

 

आपको बता दें की इस फिल्म कि पहली शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस मूवी में भूमि पेडनेकर, मनोज बाजपेयी, आशुतोष राणा और रणवीर शौरी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। ‘सोनचिड़िया’ की शूटिंग चंबल की घाटी में की गई है और इस फिल्म को ‘कमीने’ फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक चौबे करेंगे। ‘सोनचिड़िया’ की रिलीजिंग डेट भी सामने आ गई है। इस फिल्म को अगले साल 8 फरवरी को रिलीज की जाएगी।

 

ये भी पढ़े

अच्छा बिज़नेस कर सकती है मुन्ना भाई की बायोपिक ‘संजू’

पापा अन‍िल कपूर के साथ पहली बार पर्दे पर आई सोनम कपूर

बॉलीवुड में जल्दी ही एंट्री करने वाला है ये स्टार किड