फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ का नया पोस्टर रिलीज़ किया गया है। इस पोस्टर में फिल्म के तीनों मुख्य कलाकार आयुष्मान खुराना, कृति सेनन और राजकुमार राव नज़र आ रहे हैं।
फिल्म का ट्रेलर और गाना ‘नज्म-नज्म’, ‘स्वीटी तेरा ड्रामा’, ‘ट्विस्ट कमरिया’ पहले लॉन्च किए जा चुके हैं। फिल्म का ट्रेलर देखकर ये तो साफ हो जाता है कि इस फिल्म में कृति सेनन बरेली में रहने वाली एक खुले मिजाज की महत्वकांक्षी लड़की है जो अपने टर्म्स पर लाइफ जीना चाहती है और उसे लगता है कि एक ही लड़का है जो उसके खुले विचारों की वजह से उसे गलत नहीं समझता। बिट्टी उसी लड़के को ढूंढती है और मिलती है आयुष्मान और राजकुमार से। ट्रेलर देखकर ऐसा लगता है कि वाकई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लोगों को गुदगुदाएगी।
कुछ ऐसा है बरेली की बर्फी का स्वैग वाला पोस्टर, देखिए-
After the ड्रामा & ठुमका here comes #BareillyKaSwag. Check out our new poster from @BareillyKiBarfi – In Cinemas 18th Aug.#BareillyKiBarfi pic.twitter.com/CnAR0uME4M
— Bareilly Ki Barfi (@BareillyKiBarfi) August 11, 2017
फिल्म का निर्देशन अश्विनी अय्यर तिवारी ने किया है और ये फिल्म 18 अगस्त 2017 को रिलीज़ होगी।

कृति सेनन की इस साल रिलीज़ होने वाली ये दूसरी फिल्म होगी। इसके पहले वो सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म राबता में नज़र आई थी, जो कि दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई थी। कृति सेनन ने बॉलीवुड में फिल्म ‘हीरोपन्ती’ से डेब्यू किया था और ये पहला मौका है जब उन्होंने आयुष्मान खुराना के साथ स्क्रीन शेयर किया है।
ये भी पढ़े-
तस्वीरों में देखिए कृति और सुशांत की कूल केमिस्ट्री
