जी हां, इस साल इंटरटेमनेंट का भरपूर तड़का लगने वाला है, क्योंकि इस साल बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार, आमिर खान, दीपिका पादुकोण, विद्या बालन, कंगना समते कई बड़े सितारों की बहुचर्चित फिल्में रिलीज होने वाली हैं। आलम तो ये है कि कई बड़े सितारों की फिल्मों एक ही दिन बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाने आ रही हैं, ऐसे में फिल्मों के इस टकराव के चलते फैंस में इन फिल्मों के प्रति दिलचस्पी और भी बढ़ चुकी है। तो चलिए जानते हैं कि इस साल कौन-कौन सी फिल्में इंटरटेमनेंट का तड़का लगने वाली है।
3 जनवरी- भागड़ा पा ले, सब कुशल मंगल, शिमला मिर्च
जी हां, नए साल की शुरूआत तीन दिलचस्प फिल्मों भागड़ा पा ले, ‘सब कुशल मंगल’ ‘शिमला मिर्ची’
के साथ हो रही है। जिसमें ‘भागड़ा पा ले’ से विक्की कौशल के भाई सनी कौशल अपना डेब्यू कर रहे हैं। वहीं ‘सब कुशल मंगल’ से पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे प्रियांक शर्मा और रवि किशन की बेटी रिवा किशन फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं। इनके अलावा आज ही ‘शिमला मिर्ची’ भी रिलीज हो रही है, जिसमें हेमा मालिनी के साथ राजकुमार राव और रकुलप्रीत सिंह नजर आएंगे।
10 जनवरी- तानाजी : द अनसंग वारियर, छपाक
अगले सप्ताह यानि कि 10 जनवरी को दो बड़ी फिल्में बाक्स ऑफिस पर टकराने वाली हैं। जी हां, इस दिन जहां दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटेड फिल्म छपाक रिलीज हो रही है, जोकि एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की वास्तविक जीवन पर आधारित है। वहीं इसी दिन अजय देवगन की ‘तानाजी : द अनसंग वारियर’ भी रिलीज हो रही है, जोकि ऐतिहासिक फिल्म है।
17 जनवरी- जय मम्मी दी
जनवरी के सप्ताह में यानि कि 17 जनवरी को सोनू की स्वीटी का टीटू फेम सनी सिंह की कॉमेडी फिल्म ‘जय मम्मी दी’ रिलीज होगी।
24 जनवरी- स्ट्रीट डांसर 3डी, पंगा
24 जनवरी को भी दो बड़ी फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर टक्कर होने वाली है। दरअसल, इसी दिन वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की स्ट्रीट डांसर 3डी, जहां रिलीज हो रही है, वहीं इसी दिन कंगना रनौत की फिल्म बहुचर्चित फिल्म ‘पंगा’ भी रिलीज हो रही है।
31 जनवरी- जवानी जानेमन
जनवरी के आखिरी सप्ताह 31 जनवरी को सैफ अली खान और तब्बू की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘जवानी जानेमन’ रिलीज हो रही है। इसके साख इस हिमेश रेशमियां की ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ भी रिलीज होने वाली है।
फरवरी-शिकारा : अ लव लेटर फ्रॉम कश्मीर, लव आजकल 2, शुभ मंगल ज्यादा सावधान
फरवरी में पहले सप्ताह 7 फरवरी को विधु विनोद चोपड़ा निर्देशित फिल्म ‘शिकारा : अ लव लेटर फ्रॉम कश्मीर’ और अनिल कपूर, दिशा पटानी, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल खेमू स्टारर फिल्म ‘मलंग’ रिलीज हो रही है। वहीं वैलेंटाइन डे यानि कि 14 फरवरी को इम्तियाज अली की फिल्म लव आजकल 2 रिलीज होगी, जिसमें कार्तिक आर्यन और सारा अली खान नजर आएंगे। इसके बाद 21 फरवरी को विक्की कौशल की पहली हॉरर फिल्म ‘भूत पार्ट 1 : द हॉन्टेड शिप’ और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ रिलीज होगी। जबकि 28 फरवरी को तापसी पन्नू की फिल्म ‘थप्पड़’ रिलीज होगी।
फरवरी : फरवरी में पहले सप्ताह 7 फरवरी को विधु विनोद चोपड़ा निर्देशित फिल्म ‘शिकारा : अ लव लेटर फ्रॉम कश्मीर’ और अनिल कपूर, दिशा पटानी, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल खेमू स्टारर फिल्म ‘मलंग’ रिलीज हो रही है। वहीं वैलेंटाइन डे यानि कि 14 फरवरी को इम्तियाज अली की फिल्म लव आजकल 2 रिलीज होगी, जिसमें कार्तिक आर्यन और सारा अली खान नजर आएंगे। इसके बाद 21 फरवरी को विक्की कौशल की पहली हॉरर फिल्म ‘भूत पार्ट 1 : द हॉन्टेड शिप’ और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ रिलीज होगी। जबकि 28 फरवरी को तापसी पन्नू की फिल्म ‘थप्पड़’ रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें:
दीपिका पादुकोण का ‘ऑल ब्लैक’ लेदर लुक छाया, लीजिए फैशन टिप्स
फोर्ब्स की लिस्ट में आठवें नंबर पर आलिया भट्ट
टीवी एक्टर्स ने बताया क्या है उनके लिए ‘फ्रीडम’ का मतलब
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
