पुरानी वाइन  की बॉटल घर में इकट्ठी हो रही हैं तो इन्हें यूं ही कूड़े वाले को देने से अच्छा है इनके साथ कुछ क्रिएटिव कीजिए। इन तरीकों से आप घर पर पड़े पुराने वाइन के बॉटल्स को डेकोरेशन के लिए यूज़ कर सकती हैं। आइए जानते हैं कैसे-

बना लीजिए फ्लावर वॉस- वाइन की बॉटल में पानी भरकर उसमें ताज़ा फूल सजा कर घर के किसी भी कोने में डेकोरेट सकती हैं। एक टेबल पर एक से ज्यादा बॉटल्स में फ्रेश फ्लावर डालकर सजाएं, तो ये जगह घर का सबसे आकर्षक और सुगन्धित कोना भी बन सकता है।

बॉटल कैंडल होल्डर-

आप इन बॉटल्स को सजाकर या बिलकुल प्लेन रखकर किसी कैंडल स्टैंड की तरह भी यूज़ कर सकती हैं। इसके लिए लंबे कैंडल्स खरीदें औऱ बॉटल में आधा से ज्यादा बीड्स या स्टोन्स भरकर उसमें कैंडल डालकर जलाएं। ग्लास बॉटल में जलता कैंडल देखने में बहुत अच्छा लगता है।

नाइट लैम्प-

बॉटल को पसंद के अनुसार डेकोरेट करके फेरी लाइट्स (दीवाली के मौके पर आमतौर से खरीदी जाने वाली लाइट्स की लड़ी) डालकर लैम्प की तरह सज़ा सकते हैं।

स्प्रे पेंटिंग, डॉट पेंटिंग या कुछ और-

आप बॉटल को अपना कैनवास भी बना सकती हैं और अपनी पसंद के अनुसार उसपर किसी फूल, पत्ते, कैरक्टर, या कोट्स लिख सकती हैं।

दे सकती हैं गोल्ड एंड ग्लिटर इफेक्ट- आप बॉटल्स को गोल्डन या सिल्वर स्प्रे पेंट से मेटैलिक पेंट कर सकती हैं। ग्लिटर्स यूज़ करके इन्हें फेस्टिव डेकोर का हिस्सा भी बना सकती हैं।

प्लान्टर्स के रूप में कर सकती हैं इस्तेमाल- आप इन बॉटल्स में बांस या मनि प्लांट पानी में डालकर रख सकती हैं। ये दोनों ही प्लान्ट अच्छी रोशनदार जगह रखने पर पानी भरे बॉटल में भी खूबसूरती से बड़े होते हैं। अगर बॉटल को नीचे से काट सकें, तो इन्हें उल्टा करके भी इन्हें प्लांटर के रूप में यूज़ किया जा सकता है। ऑनलाइन इन बॉटल्स को प्लांटर बनाने के कई आइडियाज़ उपलब्ध है।

हैंगिंग डेकोरेशन्स- किसी खास दिन इन बॉटल्स में फ्लावर्स डालकर गार्डन के किसी पेड़ पर या घर के बालकनि में टाँग कर सज़ा सकती हैं। ये कॉन्सेप्ट कई जगह वेडिंग डेकोरेशन के लिए भी यूज़ किया जा चुका है।