इन दिनों कलर्स टीवी पर शाहरुख़ और सलमान खान एक प्रोमो में साथ में नज़र आ रहे है। इसमें कोई दोराय नहीं की वो दोनों एक साथ काफी अच्छे दिख रहे है और उनके फैंस भी उन्हें साथ देखकर काफी खुश है। 

 


राज की बात ये है कि शाहरुख़ को सलमान की याद अपनी फिल्म दिलवाले के प्रमोशन के लिए आई है और वही टी आर पी को तरसते बिग बॉस के होस्ट सलमान को भी शाहरुख़ के उनके शो में आने से पब्लिसिटी मिल जाएगी। तभी तो अचानक ये पैच अप अब गहरी दोस्ती के प्रोमो के रूप में हमारे सामने आया  है। शाहरूख और सलमान की जुगलबंदी वाला यह एपिसोड आने वाली 19 और 20 दिसंबर को प्रसारित किया जाएगा. बताया जा रहा है कि विज्ञापन शूट करने के लिए शाहरुख ने 45 मिनट तक सलमान का इंतजार किया. इतना ही नहीं सलमान खान के साथ प्रोमो शूट करने के बाद शाहरुख लोनावला में मौजूद बिग बॉस के घर में भी गए थे.
वही खैर जो भी हो हम सब भी आप दोनों को साथ देखकर खुश है। हम तो यही कहना चाहेंगे कि ये प्रोमो वाली दोस्ती असल जिन्दंगी में भी बरक़रार रहे। 

फ़ास्ट न्यूज़ –

1-स्वरारागिनी में स्वरा करेंगी जल्दी ही रागिनी का पर्दा फाश। स्वरा क्या आप इतना कुछ करके थकती नहीं। इतने महान कार्य कैसे कर पाती है आप?  थोड़ा ज्ञान हमारे दर्शको को भी दे दीजिए। 
2- बिग बॉस में होगी नई वाइल्ड कार्ड एंट्री नोरा फतेही की ,ऐसा सुनने में आया है कि नोरा कई सारे खुलासे करने वाली है जिनके बारे में घरवालो को भी नहीं पता। वैसे तो किसी भी नए कन्टेस्टेंट की वाइल्ड कार्ड एंट्री हमेशा ही मजेदार होती है पर ये एंट्री तो खूबसूरत भी है .देखे नोरा आकर क्या गुल खिलाएंगी !गुड लक नोरा