फिल्म मिशन मंगल में अक्षय कुमार मिशन के निर्देशक राकेश धवन की भूमिका में दिखेंगे। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए अक्षय ने कहा कि वो चाहते हैं कि उनके बच्चों समेत देश के सभी युवा को इस फिल्म की गौरव से भरी कहानी मालूम होनी चाहिए। और फिल्म के लिए तैयारी कैसे कि, वो हंसते हुए कहते हैं “कुछ साइंटिफिक टर्म्स मैं अभी तक सही तरह से नहीं समझ पाया हूं। मैं निर्देशक के निर्देश के अनुसार काम किया है क्योंकि एक फिल्म का निर्देशक ही सही बता सकता है कि उसे फिल्म में क्या चाहिए।” 

इस फिल्म से जुड़ने के बारे में आपने कैसे सोचा?

फिल्म के निर्देशक, जगन शक्ती और मेरा रिश्ता बहुत पुराना है। जब मैं मुर्गदॉस की फिल्म हॉलिडे पर काम कर रहा था तो जगन सहायक निर्देशक थे। बाद में वो आर बाल्कि के साथ काम करने लगे। वो ये कहानी लेकर मेरे पास आए थे। फिल्म की कहानी हमारे देश के साइंटिस्ट और उनके द्वारा पहली बार  मंगल पर यान भेजने के बारे में थी। ये एक ऐसी कहानी है जिसे मैं अपने बच्चों को बताना चाहूंगा, देश के सारे बच्चों को बताना चाहूंगा।ये कहानी देश पर गर्व करना सिखाती है, ऐसी कहानियों के लिए आप हमेशा हां ही कहते हैं।

फिल्म से जुड़ा कोई यादगार पल साझा कीजिए।

इस फिल्म से जुड़े जो भी फैक्ट्स थे, जो भी जानकारियां थी वो सब मैं अच्छी तरह जानता था। फिर भी जब वो सीन आया जब सारी परेशानियों के बाद स्पेसक्राफ्ट लॉन्च करने के लिए तैयार होता है, फाइनल काउंट डाउन और यान के लॉन्च का सीन मैं कभी नहीं भूल सकता। 

विद्या, तापसी, नित्या, कीर्ति, सोनाक्षी..इतनी सारी फीमेल एक्टरसे के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?

जब मैं इस फिल्म से बतौर निर्माता जुड़ा तो मुझे लगा कि इऩ सबको साथ लाना बहुत मुश्किल होगा, लेकिन मुझे लगता है कि ये कमाल फिल्म के स्क्रिप्ट का था कि सभी ने फिल्म को अपने डेट्स आशानी से दे दिए और ऐसा लगा कि हम सब इसरो के वैज्ञानिकों की ही तरह एक बड़ा परिवार हैं। बता दूं इन एक्टर्स के साथ फिल्म में शरमन जोशी और एच जी दत्तात्रेया भी है, ये दोनों भी बहुत कमाल के एक्टर्स है।

ये भी पढ़े-

मिशन मंगल- जितना ऊंचा हो आसमान, ये सिंदूर दूर तक जाएगा