The Hindi Womens magazines on Fashion, Beauty, Entertainment, Travel, Health, Parenting , cookery religion , astrology – daily dose for the smart housewife.
इस जागरूकता का हिस्सा न सिर्फ कुछ संस्थाएं बल्कि सेलिब्रिटी भी बनीं। उन्होंने बिना किसी शर्म अपने नवजात बच्चे को ब्रेस्टफीड कराते हुए तस्वीरें शेयर की और महिलाओं को जागरूक किया। इस लिस्ट में समीरा रेड्डी, नेहा धूपिया से लेकर गिजेल बंडचेन तक शामिल हैं। आइए जानते हैं उन 5 एक्ट्रेसेस के बारे में जिन्होंने ब्रेस्टफीड कराते हुए सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर की…
समीरा रेड्डी
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस समीरा रेड्डी हाल ही में दूसरी बार मां बनी हैं। प्रेग्नेंट होने से लेकर डिलीवरी होने तक समीरा चर्चा में बनी रही हैं। आए दिन समीरा की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। वहीं अब समीरा की ए कऔर नई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें कि ब्रेस्टफीड वीक के दौरान समीरा ने महिलाओं की जागरूक करने के लिए अपनी बेटी नायरा को ब्रेस्टफीड कराते हुए तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इसे शेयर करते हुए समीरा ने लिखा, ‘ये ब्रेस्टफीडिंग वीक है ये पोस्ट आप लोगों को ये बताने के लिए है कि आप लोग नई मां को ब्रेस्टफीड करवाने में मदद कर सकते हैं। एक मां डिप्रेस, असहज, चिंतित और परेशान हो सकती है और ये सभी चीजें उनकी ब्रेस्टफीडिंग को प्रभावित कर सकती हैं। ये सभी फैक्टर्स भले ही सीधे तौर पर दूध बनने की प्रक्रिया को प्रभावित न करते हों. लेकिन इससे बच्चे पर प्रभाव जरूर पड़ेगा। इसलिए हमेशा उसके साथ खड़े रहें।’
नेहा धूपिया
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया भी कुछ समय पहले मां बनी हैं। वहीं ब्रेस्टफीड वीक के दौरान नेहा धूपिया ने भी अपनी बेटी को फीड कराते हुए तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसके साथ ही नेहा ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। नेहा ने लिखा, ‘इस रोलरकोस्टर पर सवार हुए मुझे 8 महीने हो चुके हैं और हमारी बेटी हमारे जीवन में कितनी खुशियां लेकर आई है इस बारे में बात करने का इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता। मां बनना आसान नहीं है… रात को सो नहीं पाना, खुद को फूड सोर्स जैसा महसूस होना… ये सब एक खूबसूरत पैकेज का हिस्सा हैं। यह काफी शानदार है कि कैसे मां का दिमाग एक ही समय में इतनी सारी चीजें सोच और कर लेता है। यह ऑटोपायलट की तरह काम करता है जिसे पता है कि बच्चे के सिर को कैसे ठीक तरह से रखना है, कब उसका पेट भर गया है और इस सब के बीच आप डकार दिलाने वाली एक्सपर्ट भी बन जाती हैं।’
लीजा हेडन
एक्ट्रेस लीजा हेडन ने भी अपने बेटे को फीड कराती तस्वीर शेयर की थी। इस फोटो को शेयर करते हुए लीजा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा था कि कैसे उन्हें ब्रेस्ट फीडिंग कराते हुए अपने फिगर को शेप में लाने में मदद मिली।
गिलू जोसेफ
साउथ फिल्मों की जानी मानी एक्ट्रेस गिलू जोसेफ ने भी ब्रेस्ट फीडिंग कराते हुए एक मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया था। इस शूट के जरिए गिलू ने मैसेज दिया था, ‘महिलाएं किसी भी जगह ब्रेस्ट फीडिंग करवाने के लिए बिल्कुल फ्री हैं। हालांकि इस पर काफी विवाद भी हुआ लेकिन बाद में कई एक्ट्रेसेस ने गिलू जोसेफ का साथ दिया।
गिजेल बंडचेन
इस लिस्ट में ब्राजीलियन सुपर मॉडल और एक्ट्रेस गिजेल भी शामिल हैं। गिजेल की जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी उसमें वह अपना मेकअप करवाते वक्त अपनी बेटी को ब्रेस्ट फीडिंग करवा रही थीं।