कंगना रणावत की फिल्म ‘सिमरन’ की कहानी रियल लाइफ स्टोरी से इंस्पायर्ड है। फिल्म में कंगना के किरदार को जूए और चोरी की लत होती है और वो अपनी इसी लत की वजह से परेशानी में पड़ जाती है। ऐसा बताया जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी बॉम्बशेल बैंडिड के नाम से जानी जाने वाली क्रिमिनल संदीप कौर के लाइफ से प्रेरित है। संदीप कौर भारतीय मूल की अमेरिका में रहने वाली सिख नर्स थी। संदीप को कुछ समय के लिए स्टॉक एक्सचेंज में इतना फायदा हुआ कि उसने जुआ खेलना शुरू कर दिया। शुरूआती दिनों में उसे कई बार जीत मिली और वो दिल खोलकर खर्च करने लगी। यही से उसे जुए की लत लग गई। लेकिन जैसा कि वक्त हमेशा एक सा नहीं रहता, जल्द ही ऐसा समय आया जब संदीप को जुए में लगातार हार का सामना करना पड़ा और वो कर्ज में डूबते गई। फिर जुए में हुए लॉस की रिकवरी के लिए उसने अमेरिका के अलग-अलग शहरों में बैंक्स में सीरिज़ में चोरी की और एक दिन पकड़ी गई।

फिल्म का ट्रेलर देखकर काफी हद तक ऐसा लग रहा है कि कहानी कुछ इसी तरह की है। लेकिन फिल्म में कंगना गुजराती परिवार के साथ दिखती हैं, जबकि संदीप कौर सिख थीं। फिल्म का निर्देशन हंसल मेहता ने किया है और ये फिल्म इस साल 15 सितंबर को रिलीज़ होगी।
कंगना की आखिरी रिलीज़ फिल्म रंगून थी जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास पसंद नहीं की गई थी।
ये भी पढ़े-
