1.सीक्वल्स का रहा साल
साल 2017 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में सीक्वल्स शानिल रही। सिर्फ सरकार 3 ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई। जुड़वा 2, जॉली एलएलबी 2, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, टाइगर ज़िन्दा है या गोलमाल रिटर्येन्स- इन सभी फिल्मों ने अच्छी कमाई की।
 
 
2.टॉयलेट एक प्रेम कथा
अक्षय कुमार की ये फिल्म न सिर्फ अपनी कहानी के लिए सबसे अलग रही, लेकिन ये सबसे अलग इसलिए भी रही कि इस फिल्म की सराहना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुले तोर पर की। और हाल ही में जब माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने अपनी 2017 की वो लिस्ट तैयार की जिसमें उन बातों का जिक्र किया जो उनको इंस्पार करता है, उसमें उन्होंने इस फिल्म का नाम भी शामिल किया।
 
3.राजकुमार राव
ये साल इस एक्टर का भी रहा। राजकुमार ने इस साल बिलकुल अलग-अलग किरदारों से दर्शकों को इम्प्रेस किया है और उनके फैन्स उन्हें और देखना चाहते हैं। राजकुमार की फिल्म न्यूटन इस साल ऑस्कर भी भेजी गई थी। साथ ही एकता कपूर के वेब सीरीज़ बोस- डेड या अलाइव में बोस का किरदार भी चर्चाओं में रहा। 

 

 
4.तैमूर अली खान
करीना कपूर और सेफ अली खान के बेटे तैमूर का जन्म 2016 दिसंबर में हुआ था और ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि तैमीर साल के शुरूआत से ही तैमूर के उपर मीडिया की नज़र हमेशा बनी रही। तैमूर जब भी कैमरे के सामने आया, उसकी फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गई।
 
5.शाहरुख को लगा धक्का, सलमान हुए हिट
इस साल किंग खान की फिल्म जब हैरी मेट सेजल ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, बल्कि दर्शकों को भी और यहां तक की शाहरुख के ईमानदार फैन्स को भी नहीं पसंद आई। वहीं, सलमान की पहले आई ट्यूबलाइट भी बुरी तरह फ्लॉप रही। लेकिन साल के जाते जाते सलमान ने फिल्म टाइगर ज़िन्दा है से दर्शकों के बीच अपनी जगह सुरक्षित रखी है। 
 

 

 
6.श्री देवी, रवीना, नीना गुप्ता फिर आई कैमरे के पीछे
हालांकि श्रीदेवी ने साल 2012 में फिल्म इंग्लिश विंग्लिश से फिल्मों में पहले ही वापसी कर ली थी, लेकिन पांच साल बाद फिर से उन्होंने फिल्म मॉम से वापसी की और इस फिल्म के लिए भी उन्हें काफी तारीफें मिली। इसी साल रवीना टंडन ने भी फिल्मों में वापसी की और फिल्म थी मात्र। टीवी और फिल्मों के कई दमदार रोल कर चुकी नीना गुप्ता ने भी अपने सोशल अकाउन्टेस पर जब लोगों से काम मांगा तो उन्हें काम तो तुरंत मिल गया, मगर इससे वो फिर से चर्चाओं में भी आ गई।  
 
7. कॉन्ट्रोवर्सियों से भी जुड़ा रहा ये साल
इस साल हर समय कंगना रणावत अपने तीखे बयानों से चर्चाओं में रही। पहले तो कंगना ने करण जौहर को कॉफी विद करण में फलैग बियरर ऑफ नेपोटिज़म कहा, फिर अपनी फिल्म सिमरन के प्रमोशन के दौरान उन्होंने ऋतिक रोशन और अपने रिलेशनशिप के बारे में लोगों को खूब खुलकर बताया। इसी तरह इस साल फिल्म के कंटेन्ट को लोकर भी खूब बवाल हुआ। इसमें फिल्म पद्मावती तो शामिल है ही, साथ में फिल्म लिपस्टिक अंडर माई बुरखा भी शामिल है। इस फिल्म को तो उस वक्त के सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने इतने कट्स सजेस्ट किए थे कि फिल्म की निर्देशक-निर्माता सकते में आ गए। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को रोकनो की वजह फिल्म का महिला प्रधान होना बताया था। दूसरी तरफ साल के अंत में रिलीज़ होने को तैयार संजय लीला भंसाली की महत्वकांक्षी फिल्म पद्मावती अपने शुरूआती दिनों से ही विरोध का सामना करती आई ओर एक समय ऐसा भी आया कि फिल्म रिलीज़ न होनो के लिए विरोधकर्ताओं नेे दीपिका का सर काटने पर ईनाम की घोषणा भी कर दी थी। 
 
 
8. एक से बढ़कर एक रहे सर्प्राइजेज
पहले तो लोग सचिन तेंदुलकर की डॉक्यूमेंट्री सचिन में सचिन को देखकर खुश हो गए, फिर नवाजॉुद्दीन जैसे कलाकार की ऑटोबायोग्राफी में उनका अपनी गर्लफ्रें़ेस के साथ फिज़िकल रिलेशनशिप का ब्यौरा पढ़कर दंग रह गए। लेकिन साल के जाते जाते अनुष्का शर्मा ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से शादी करके फैन्स को ऐसा हेप्पी वाला सर्प्राइज दिया कि लोगों के चेहरे पर कुछ देर स्माइल ठहर गई।