Bollywood biopics

फिल्म इंडस्ट्री में महान हस्तियों पर बायोपिक बनाने का दौर चल पड़ा हैं। बॉलीवुड में अभी तक कई बायोपिक्स बन चुकी है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़े थे। बायोपिक्स बनाने और करोड़ों रुपये कमाने का एक नया चलन शुरू किया है। इतना पैसा कि असल जिंदगी में असल किरदार ने इतना पैसा नहीं कमाया होगा। वहीं, यह फिल्म किसी के जीवन पर आधारित कितनी फीसदी सच्चाई बयां करती है, यह बता पाना बेहद मुश्किल काम हैं। आज हम आपको उन बायोपिक फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें रियल और रील लाइफ को बिल्कुल अलग तरह से दिखाने की कोशिश की गई थी, यानी कि फिल्म रोचक बनाने के चक्कर में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर बड़े पर्दे पर पेश किया गया था।


मैरी कॉम

Bollywood biopics
बॉलीवुड में बने इन बायोपिक में बदले गए असल तथ्य, दर्शकों को बनाया गया बेवकूफ 8

मैरी कॉम ने एक इंटरव्यू में खुद कहा था कि उनकी बायोपिक में तथ्यों को बदला गया था। फिल्म में दिखाया गया था कि मैरी कॉम पैसे के लिए बॉक्सिंग करती थी, लेकिन असल में ऐसा कुछ नहीं था। इसके साथ ही फिल्म में यह भी दिखाया गया था कि उनके पिता बॉक्सिंग के विरोधी थे, लेकिन वास्तविकता में उनके पिता ने हमेशा उनका समर्थन किया था। इसके साथ ही मैरी कॉम ने यह बात भी बताई थी कि फिल्म में दिखाया गया था कि जब उनके बेटे का ऑपरेशन हो रहा था, तब वह विश्व चैंपियनशिप जीती थी, लेकिन वास्तविक जीवन में ऐसा कुछ नहीं था। ऐसा बस फिल्म को मजेदार बनाने के लिए किया गया था।

सिल्क स्मिता के जीवन पर आधारित थी फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’



दंगल

Bollywood biopics
बॉलीवुड में बने इन बायोपिक में बदले गए असल तथ्य, दर्शकों को बनाया गया बेवकूफ 9

आमिर खान की फिल्म दंगल बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट हुई थी। लेकिन, इस फिल्म में भी तथ्यों को बदला गया था। दरअसल, फिल्म में दिखाया गया था कि 2 लड़कों को मारने के बाद गीता और बबीता के पिता उन्हें रेसलर बनाने का सपना देखा था। लेकिन, वास्तविक में ऐसा नहीं था। वास्तव में, महावीर सिंह फोगट को 2000 में भारोत्तोलन में ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर मल्लेश्वरी से प्रेरणा मिली थी। वहीं, फिल्म में यह भी दिखाया गया है कि महावीर सिंह को कोच ने एक कमरे में बंद कर दिया था, लेकिन असल में वह स्टैंड में बैठकर बेटी गीता को गोल्ड जीतते हुए देख रहे थे।

द डर्टी पिक्चर

Bollywood biopics
बॉलीवुड में बने इन बायोपिक में बदले गए असल तथ्य, दर्शकों को बनाया गया बेवकूफ 10

साउथ अभिनेत्री सिल्क स्मिता के जीवन पर फिल्म द डर्टी पिक्चर बनी थी, जिसमें विद्या बालन और नसीरुद्दीन शाह ने शानदार एक्टिंग की थी। बायोपिक द्वारा स्मिता के जीवन के प्रत्येक पहलुओं को छूने की कोशिश की गई थी। हालांकि, फिल्म में तथ्यों को बदला गया था। दरअसल, फिल्म के अंत में दिखाया गया था कि सिल्क स्मिता ने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या की थी, लेकिन वास्तविक में सिल्क स्मिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी।

फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ में भी बदले गए थे असल तथ्य



अज़हर

Bollywood biopics
बॉलीवुड में बने इन बायोपिक में बदले गए असल तथ्य, दर्शकों को बनाया गया बेवकूफ 11

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन अज़हर की जिंदगी पर भी फिल्म बनी थी। फिल्म में भारतीय कप्तान को उस घटना के शिकार के रूप में दर्शाया गया है, जो उनके जीवन में घटी थी। लेकिन फिल्म के तथ्यों से भी छेड़छाड़ की गई थी। फिल्म द्वारा यह दिखाने की कोशिश की गई थी कि भारतीय कप्तान पर लगे सभी आरोपों को कोर्ट ने खुद ही खत्म कर दिया था, लेकिन वास्तविक में ऐसा नहीं था।



उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक

Bollywood biopics
बॉलीवुड में बने इन बायोपिक में बदले गए असल तथ्य, दर्शकों को बनाया गया बेवकूफ 12

फिल्म उरी को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। लेकिन, इस फिल्म के तथ्य से भी छेड़छाड़ हुई थी। उरी में दिखाया गया था कि गरुड़ नाम के डिवाइस को डीआरडीओ इंटर्न ने बनाया था, जिसमें जीपीएस और कैमरा लगा हुआ था। हालांकि, वास्तविक में उरी- सर्जिकल स्ट्राइक 2016 में हुई थी, जबकि उस डिवाइस का निर्माण साल 2017 में कनाडा की एक कंपनी द्वारा किया गया था।


एयरलिफ्ट

Bollywood biopics
बॉलीवुड में बने इन बायोपिक में बदले गए असल तथ्य, दर्शकों को बनाया गया बेवकूफ 13

अक्षय कुमार की फिल्म एयरलिफ्ट को फैंस द्वारा काफी सराहा गया था। लेकिन, फिल्म में सच्चाई कम और काल्पनिक दृश्य अधिक थे। फिल्म में दिखाया गया था कि एयरलिफ्टिंग के दौरान इराक की सीमा बंद हो गई थी, लेकिन जॉर्डन ने कभी भी इराक के साथ अपनी सीमाओं को बंद नहीं किया था। फिल्म में यह भी दिखाया गया था कि इराक में भारतीयों पर जुर्म हुआ था, लेकिन वास्तविक में कहा जाता है कि इराकियों ने कभी भी भारतीयों को जानबूझकर चोट नहीं पहुंचाई थी।


बॉलीवुड में आगामी दिनों में और भी कई बायोपिक्स बनने वाली हैं, जिन्हें भी दिलचस्प बनाने की कोशिश होती है। हालांकि, असल तथ्यों को बदलकर फैंस के भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जाता हैं।

Leave a comment