यदि आप भी बच्चों के लिए कुछ नया करने का सोच रहे हैं तो आप बच्चों को कुछ इन्स्पिरेटिव बायोपिक्स  दिखा सकते हैं। इससे बच्चों को बदलाव तो लगेगा ही साथ ही इंस्पिरेशनल कैरेक्टर से मोटिवेशन भी मिलेगा। तो आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसी ही बायोपिक्स जिनसे आप बच्चों को मोटीवेट कर सकते हैं –

भाग मिल्खा  भाग 

भाग मिल्खा भाग भारत के सुप्रसिद्ध धावक मिल्खा सिंह के जीवन पर बनी फ़िल्म है। यह फिल्म  2013 में रिलीज़ हुई बेहतरीन फिल्मों में से एक है । इसका निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया है। इस पूरी फिल्म में मिल्खा सिंह के बचपन से लेकर बड़े होने तक के संघर्ष को बेहद प्रेरणापूर्ण ढंग से दिखाया गया है। इसकी पटकथा और अभिनय की वजह से फिल्म को कई अवार्ड्स भी मिले। ये फिल्म बच्चों के लिए काफी प्रेरणाप्रद साबित हो सकती है। 

एम एस धोनी -द अनटोल्ड स्टोरी 

यह फिल्म इंडिया के मशहूर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक है। इस फिल्म में धोनी के बचपन से शुरू हुए संघर्ष और क्रिकेट के लिए उसके जूनून को बखूबी दर्शकों के सामने दिखाया गया है। इसलिए यह फिल्म अनटोल्ड स्टोरी होकर भी बहुत कुछ बयां करती है। आप बच्चों को ये फिल्म जरूर दिखाएं इससे बच्चों की क्रिकेट के प्रति रूचि तो जागृत होगी साथ ही प्रेरणा भी मिलेगी। 

नीरजा 

यह फिल्म नीरजा भनोट की आत्म कथा को दिखाती है। यह  फ़िल्म 5  सितम्बर 1986  को मुम्बई-न्यूयॉर्क उड़ान के आतंकवादियों द्वारा कराची में अपहृत होने पर अपनी जान गंवाने  वाली नीरजा भनोट के जीवन पर आधारित फ़िल्म है। इस फिल्म को देखकर बच्चों में इंस्पिटेशन और साहस जगाया जा सकता है। 

मैरी कॉम 

मैरी कॉम एक भारतीय हिन्दी बॉलीवुड फ़िल्म है जो 2014  में सिनेमा घरों में प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार ने किया था। यह एक बायोपिक  फ़िल्म है जो मुक्केबाज मैरी कॉम पर आधारित है। यह फिल्म भी बच्चों के लिए प्रेरणा दायक साबित हो सकती है।

ये भी पढ़ें  –

बच्‍चे को सिखाएं अच्छे संस्कार – मीरा राजपूत

सौम्या टंडन – बेटा मिरान मेरी दुनिया है

ब्रेस्ट फीडिंग कब से कब तक

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।