देश के सबसे अमीर बिजनेस मेन की वाइफ नीता अंबानी अपने आप में एक फैशनिस्टा हैं। उनके हर लुक फैशन वर्ल्ड में अपनी अलग जगह बनाते हैं साथ ही शाही स्टेटमेंट गोल्स सेट करते नजर आता है।
साड़ी हो या शरारा नीता अंबानी का  हर लुक काबिले-तारीफ होता है। सिर्फ ट्रेडिशनल में ही  नहीं बल्कि नीता वेस्टर्न लुक में भी कमाल की लगती हैं । उनकी  ज्वेलरी से लेकर फुटवियर तक सब फैशन ट्रेंड से मेल खाने वाले होते है। ये भी कहा जा सकता है कि उनका लुक भी नया फैशन ट्रेंड शुरू कर देता है। आइए, आज हम आपको उनके बेहतरीन लुक्स की एक झलक दिखाते हैं ।