Overview:
‘भाग मिल्खा भाग’ अभिनेता फरहान अख्तर हाल ही में ‘आप की अदालत’ में नजर आए, जहां उन्होंने दिवंगत एथलीट मिल्खा सिंह के साथ अपने खास रिश्ते और आखिरी बातचीत को याद करते हुए भावनात्मक खुलासा किया।
Farhan Akhtar Remembers Last Call with Milkha Singh: बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर फरहान अख्तर, अपने किरदारों में पूरी तरह डूब जाने के लिए जाने जाते हैं। जो हाल ही में राजत शर्मा के शो आप की अदालत में नजर आए। इस दौरान उन्होंने अपनी सबसे खास फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ के बारे में बात की। इंटरव्यू के दौरान फरहान ने न केवल अपने अनुभव साझा किए बल्कि दिवंगत एथलीट मिल्खा सिंह के साथ अपनी आखिरी बातचीत को याद करते हुए भावुक हो गए। फरहान ने बताया कि इस किरदार को निभाने से लेकर मिल्खा सिंह से मिलने तक, यह सफर उनके जीवन का सबसे यादगार अनुभव रहा।
भाग मिल्खा भाग का सफर और रोल की तैयारी
फरहान अख्तर ने आप की अदालत में बताया कि भाग मिल्खा भाग में 17 साल के स्प्रिंटर का किरदार निभाना उनके लिए बेहद चुनौतीपूर्ण था। उन्होंने आठ महीने तक मुंबई के प्रियदर्शिनी पार्क में 400 मीटर ट्रैक पर प्रैक्टिस की। वहां पुलिस, वेस्टर्न रेलवे और नेवी के एथलीट भी अभ्यास करते थे। ऐसे में एक दिन खुद मिल्खा सिंह वहां पहुंच गए। फरहान ने बताया, “वो हर एथलीट से करीब दो घंटे तक बात करते रहे। जब उन्होंने मुझसे कहा कि चलो जॉगिंग करते हैं और बातें करते हैं, तो मैं हैरान रह गया। सत्तर की उम्र पार करने के बाद भी उनमें 17 साल के खिलाड़ी जैसा जोश था। उसी दिन मैंने ठान लिया कि अगर वो कर सकते हैं तो मैं भी यह रोल पूरी मेहनत से कर सकता हूं।”
जब मिल्खा सिंह ने फरहान को दिए अपने ओलंपिक जूते
फरहान अख्तर ने एक और यादगार किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि जब वे चंडीगढ़ गए, तो मिल्खा सिंह ने उन्हें अपने रोम ओलंपिक में पहने हुए जूते तोहफे में दिए। फरहान ने हंसते हुए कहा, “फिल्म में एक ऑस्ट्रेलियन लड़की के साथ रोमांटिक सीन था। हमने मिल्खा जी से पूछा कि क्या उन्हें इससे कोई आपत्ति है? वो थोड़ा शर्मा गए, उनका चेहरा लाल हो गया। तभी उनकी पत्नी हंसते हुए बोलीं, ‘नहीं नहीं, दिखाइए, इनके तो शादी से पहले बहुत सारे अफेयर थे।’ यह सुनकर सब हंस पड़े। मिल्खा जी अपने जमाने के हार्टथ्रॉब थे।”
मिल्खा सिंह से आखिरी कॉल याद कर भावुक हुए फरहान
इंटरव्यू के दौरान जब राजत शर्मा ने कोविड के समय की बात छेड़ी, तो फरहान अख्तर की आंखें भर आईं। उन्होंने बताया, “जब मिल्खा जी अस्पताल में भर्ती थे, उनकी बेटी ने मुझे फोन किया और कहा कि डॉक्टरों ने बता दिया है कि अब ज्यादा वक्त नहीं बचा। मैंने उनसे कहा कि पापा को फोन देना, मैं उनसे बात करना चाहता हूं। और वो हमारी आखिरी बातचीत थी।” फरहान ने कहा कि वह लम्हा आज भी उनके दिल में जिंदा है। भाग मिल्खा भाग न सिर्फ एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी, बल्कि इसने फरहान और देश के लोगों के दिलों में मिल्खा सिंह की विरासत को अमर कर दिया।

