सूरमा फिल्म सभी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। शाद अली के निर्देशन में बनी फिल्म सूरमा काफी इमोशनल मूवी है। ये फिल्म संदीप सिंह के जीवन में आए काफी उतार चढ़ाव पर आधारित है। फिल्म में दिलजीत दोसांझ, तापसी पन्नू, अंगद बेदी, विजय राज, दानिश हुसैन अहम किरदार में हैं।
इस फिल्म की बात की जाए तो, संदीप को हॉकी के कोच के गंदे बर्ताव की वजह से हॉकी खेलना पसंद नहीं होता। लेकिन एक दिन संदीप को हरप्रीत से पहली नजर में ही प्यार हो जाता है। संदीप हरप्रीत के ख्वाब वर्ल्ड कप को पूरा करने के लिए हॉकी खेलना शुरू कर देता है। लेकिन फिल्म की कहानी में मोड़ तब आता है जब संदीप अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता से वापसी आ रहा होता है, तभी संदीप के कमर में गोली लग जाती है।
जिसके बाद ही शरीर के नीचे का हिस्सा पैरालाइज हो जाता है। फिर दो साल के संघर्ष के बाद शानदार वापसी को दिखाया गया है। डायरेक्टर शाद अली साथिया और बंटी और बबली के बाद एक अच्छी फिल्म लेकर आ रहे हैं। इससे पहले झूम बराबर झूम, किल दिल और ओके जानू बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो चुकी है।
ये भी पढ़े
अच्छा बिज़नेस कर सकती है मुन्ना भाई की बायोपिक ‘संजू’
पापा अनिल कपूर के साथ पहली बार पर्दे पर आई सोनम कपूर
बॉलीवुड में जल्दी ही एंट्री करने वाला है ये स्टार किड
