• यदि घर में आप कहीं पर भी छिपकली देखें तो उसे ज़रूर निकाल दें, ऐसे में मोर का पंख रखें इससे छिपकली भाग जाएगी। छिपकली का घर में होना अशुभ माना जाता है और कहा जाता है कि यह पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़े का सबसे मुख्य कारण होती है। साथ ही छिपकली के घर में होने से ऐसी ऊर्जा का संचार होता है जिससे सभी सदस्य हमेशा तनावपूर्ण स्थिति में रहते हैं।
  • वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर में ततैया का छत्ता या फिर मकड़ी के जाले को अशुभ माना जाता है। कहते हैं कि इससे घर में पैसे की कमी होती है और साथ ही कई तरह के आर्थिक नुकसान भी होते हैं। इतना ही नहीं इससे पति-पत्नी के बीच तनाव का माहौल भी बनता है। और पढ़ें-(हो रहें पति-पत्नी के बीच झगड़े तो ध्यान दीजिए कहीं वास्तु दोष तो नहीं है कारण)
  • इसके साथ ही घर में कभी भी टूटा हुआ आईना, टूटे हुए कांच के बर्तन या फिर टूटी हुई घड़ी नहीं रखनी चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा का घर में वास होता है, जो मन की मनोदशा को खराब करता है।
  • वहीं एक बात जो सबसे ज़्यादा ध्यान देने वाली है वो ये कि समय-समय पर घर की मरम्मत ज़रूर करवाते रहिए, घर की दीवारों पर दरारें नहीं पड़नी चाहिए और न ही नल से कभी भी पानी टपकना चाहिए, ऐसा होने से घर में किसी भी व्यक्ति को सफलता नहीं मिलती और न ही घर में शांति हो पाती है।

 

ये भी पढ़ें-

सजावट के साथ समृद्धि भी आएगी घर:घर लाए ये 5 चीजें

प्यार है बढ़ाना तो अपनाए फेंग शुई के ये लव टिप्स

गुडलक चाहिए तो फॉलो करें ये फेंगशुई टिप्स

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।