vastu sleeping position

Vastu Sleeping Direction: पति-पत्नी के बीच नोंक-झोंक होना आम बात है। लेकिन, कई बार सबकुछ सही रहते हुए भी पति-पत्नी में अनावश्यक झगड़े होते रहते हैं, जिसका उनके बच्चों पर भी बुरा असर पड़ता है। वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि विवाहित जोड़े के बेडरूम से जुड़े वास्तु नियमों की अनदेखी करने से पति-पत्नी को मानसिक अशांति होती है, जो गृहक्लेश का कारण बनती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, सुखी और खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए यह बेहद जरूरी है कि विवाहित जोड़े का बेडरूम सही दिशा में हो और वे सही दिशा में सोएं। लेकिन, आजकल बहुमंजिला इमारतों में छोटे छोटे कमरे बनाए जाते हैं, जिसमें सामान भी अस्त व्यस्त तरीके से रखा जाता है। जिसका नकारात्मक असर उस कमरे में रहने वाले लोगों पर पड़ता है। आइए जानते हैं कि विवाहित जोड़े के लिए बेडरूम से जुड़े मुख्य वास्तुदोष कौनसे हैं।

आग्नेय कोण में शयनकक्ष

vastu sleeping position

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि आग्नेय कोण या दक्षिण पूर्व दिशा के कमरे में कभी भी विवाहित जोड़े को नहीं रहना चाहिए। क्योंकि यह स्थान अग्नि का है। इस तरफ विवाहित जोड़े का बेडरूम होने से पति—पत्नी के बीच में बिना वजह के झगड़े होते रहते हैं और गुस्से के कारण उनका स्वभाव भी चिड़चिड़ा हो जाता है। इसके साथ ही इस दिशा में सोने वाले विवाहित जोड़ों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बनी रहती है। शादीशुदा लोगों को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि सोते समय उनका सिर उत्तर या पश्चिम दिशा की तरफ न हो। इन दिशाओं में सिर करके सोने से मानसिक तनाव बढ़ता है जो अवसाद की स्थिति उत्पन्न कर सकता है। इसलिए सोते समय हमेशा दक्षिण या पूर्व की तरफ सिर करके सोएं। इससे पति पत्नी के रिश्तों में मिठास बनी रहती है।

किसी बीम के नीचे सोना

vastu sleeping position

बेडरूम में अगर कोई बीम या खंभा हो जिस पर पूरे घर का भार टिका हुआ है तो ऐसे बीम या खंभे के नीचे विवाहित जोड़े को नहीं सोना चाहिए। पति—पत्नी का किसी बीम या खंभे के नीचे सोना पूरे घर के सदस्यों के लिए दुर्भाग्य लाता है। बीम के नीचे सोने से घर पर नकारात्मक शक्तियों का भार बढ़ता है, जो घर की सुख—समृद्धि को दूर करता है। साथ ही बेडरूम में कभी भी धातु से बनी धारदार चीजें नहीं रखनी चाहिए। साथ ही, यह भी ध्यान रखना चाहिए कि लकड़ी के बने बेड का ही इस्तेमाल करें। लौहे या अन्य किसी धातु से बने बेड पर सोने से बचें। बेड के नीचे कभी भी किसी भी प्रकार का कोई कचरा ना रखें। इससे घर में बीमारियां आती है जो अनावश्यक खर्चे को बढ़ाती है। साथ ही भारी समान बेडरूम की दक्षिण या पश्चिम दिशा में रखना चाहिए। इससे घर में सकारात्मकता बनी रहती है।

यह भी पढ़ें: सुबह उठते ही दंपति को करने चाहिए अपनी हथेली के दर्शन, होते हैं अनेक लाभ: Hand Vastu