स्वेटशर्ट्स

यदि  आपकी वॉर्डरोब स्वेटशर्ट्स के बिना है तो उस जगह को आज ही फिल कर लें। यकीन मानिए यह पैसा वसूल फैशन ट्रेंड है। स्वेटशर्ट्स में आपको कई स्टाइलिश आॅप्शन मिल सकते हैं। डिजिटल प्रिंट्स और पैटर्न ट्राई करने में कोई गुरेज न करें। इन दिनों तो स्वेटशर्ट्स के साथ स्टोल कैरी करना आम हो चुका है। 

पहले माना जाता था कि यह सर्दियों के लिए परफेक्ट है पर इसे मानसून सीजन में भी पसंद किया जाने लगा है। साथ ही स्टोल का टच आउटफिट को न्यू लुक देगा। यदि आप एक ही तरह का रंग पहन का बोर हो चुके हैं तो उस पर डिफरेंट शेड वाले स्टोल मैच करें।

जींस के साथ स्नीकर

दोस्तों के बीच में डेनिम सबसे कॉमन आउट फिट है। वैसे यह कंम्फर्ट भी है। स्मार्ट लुक पाने के लिए जींस के साथ स्नीकर कैरी करें। डेनिम को फेमिनीन लुक वाली लेस या एम्ब्रॉयडिड डेनिम जैकेट के साथ वियर किया जा सकता है। इस लुक को आप गर्ली टॉप के साथ फाइनल टच दे सकती हैं। ध्यान रहे कि डबल डेनिम के साथ कभी डेनिम शूज़, डेनिम हैट, डेनिम हैंडबैग या कोई और डेनिम एक्सेसरी कैरी न करें।

ट्रैवेल में अपनाएं ये लुक

यूं तो ट्रैवल करते हुए ज्यादातर लोग डेनिम पहनना पसंद करते हैं। लॉन्ग जर्नी के लिए जींस सबसे अच्छा विकल्प नहीं है। लंबे सफर में तो कपड़े ऐसे होने चाहिए जिनमें आप अपनी बॉडी को आसानी से स्ट्रेच कर सकें। पहले ही आपके पास बैठने के लिए जगह कम होती है। लेगिंग्स, जेगिंग्स, हैरम्स और पलैजो बहुत अच्छे रहेंगे।

 इन आउटफिट के साथ कॉटन शॉर्ट कुर्ते, लांग कुर्तियां या टॉप भी पहन सकती हैं।टॉप के साथ स्टाइलिश जालीदार कोटी खूब जमेगी। और पढ़ें-(आउटफिट जिनमें आप दिखें स्लिम)

डेनिम शॉर्ट्स

कैजुअल ब्रंच पर जा रही हो या मूवी देखने, फंकी, ग्रैफिक, प्रिंटेड टीशर्ट के साथ डेनिम शॉर्ट्स एवरग्रीन होते है। अगर टमी है तो थोड़ा लम्बा क्रॉप टॉप पहने। इसके लिए प्रिंट्स भी अच्छे रहेंगे। साथ में बढ़िया बेल्ट लगाएं और सैंडल्स या वेजेस पहने. मेकअप लाईट रखें. ब्लू एविएटर्स इस लुक को पूरा करेंगे। अगर आप का अंदाज है कूल और तड़कते-भड़कते कलर्स का यूज करना नहीं चाहती तो डेनिम शॉर्ट्स विद स्टड ट्राई करें।

 

ये भी पढ़ें

DIY: पुरानी शर्ट से ऐसे बनाएं बच्चों के लिए डिजाइनर ड्रेस

परफेक्ट वार्डरोब के लिए रखें ये चीज़ें

स्टाइल ऑफ फ्यूज़न…

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।