महिमा मकवाना के ये ग्लैमरस लुक देंगे परफेक्ट डे आउटिंग आउटफिट इंस्पिरेशन: Mahima Makwana Casual Looks
Mahima Makwana Casual Looks

Mahima Makwana Casual Looks: बालिका वधु और सपने सुहाने लड़कपन के जैसे टीवी सीरियल्स से ऑडियंस के दिल जीत चुकी महिमा मकवाना बेहद ग्लैमरस हैं। इन दिनों जहां हॉटस्टार पर उनकी नई फिल्म तुमसे ना हो पाएगा स्ट्रीम कर रही है, वहीं साथ ही उनके हॉट और ग्लैमरस अंदाज सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहे हैं। फैंस के दिलों पर राज करने वाली महिमा इतनी स्टाइलिश हैं कि उनके कैजुअल लुक्स भी काफी ज्यादा ग्लैमरस होते हैं। आइए महिमा मकवाना के खास लुक्स के बारे में, जानते हैं। जिन्हें कैरी कर आप भी महिमा की तरह आग लगा सकती हैं।

Read More : किसी भी पार्टी में जाने के लिए यामी गौतम के इन लुक्स से लें आइडिया: Yami Gautam Party Looks

परफेक्ट डे आउटिंग के लिए चुनें महिमा मकवाना के सुपर स्टाइलिश लुक्स : Mahima Makwana Casual Looks

दि ब्लैकमेट

चैस के चैक की तरह महिमा मकवाना का ब्लैक मेट लुक बेहद खास है। ट्रेडिशनल वियर के शाही अंदाज से लेकर हॉट अवतार तक महिमा का हर लुक सुंदर लगता है, लेकिन इस लुक का पैटर्न और स्टाइल अलग हटकर है। इस खूबसूरत बला ने अपने इस खूबसूरत लुक में ब्लैक बेस पर स्नोफलेक प्रिंट क्रॉप ब्रा टॉप को प्लाजो स्टाइल बॉटम के साथ पेयर किया, जिसमे उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही है। आप चाहें तो डे आउटिंग पर ये ग्लैम आउटफिट कैरी कर सकती हैं, जिसमे आप बेहद सुंदर लगेंगी।

ट्यूब ड्रेस

महिमा मकवाना बॉलीवुड की एक बेहद खूबसूरत अभिनेत्री हैं जिनके चेहरे की मासूमियत देखते ही बनती है। सुंदर आउटफिट्स से भरी वॉर्डरोब में महिमा मकवाना ने कपड़ो का खजाना भर रखा है। इस वॉर्डरोब के खजाने में से ग्रीन व्हाइट ट्यूब ड्रेस बेहद खास है। यूनिक पैटर्न प्रिंट की ये ड्रेस बेहद कैजुअल है और खूबसूरत लग रही है। इस कूल आउटफिट में आप भी कूल दिखेंगी, तो इस शॉपिंग आउटिंग में आप ट्यूब ड्रेस कैरी कर तहलका मचा सकती हैं।

ट्यूब टॉप

ट्यूब ड्रेस के साथ साथ ट्यूब टॉप भी आजकल ट्रेंडिंग में हैं। वैसे तो हर कोई ये ट्यूब टॉप्स कैरी करता है, लेकिन महिमा मकवाना के ट्यूब टॉप अंदाज काफी अलग और हटकर है। दरअसल अन्य सेलेब्स ने इसे जीन और ट्राउजर के साथ पेयर किया, जबकि महिमा ने एक बेहद खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट के ट्यूब टॉप को ग्रीन शटर स्टाइल प्लाजो के साथ कैरी कर आग लगा दी। फैशन के चाहने वाले भी महिमा के इस आउटफिट और लुक की काफी तारीफ करते दिखे। आप चाहें तो इस कंफर्टेबल और कूल आउटफिट को अपनी डे आउटिंग पर कैरी कर सकती हैं।

Read More : पुलकित सम्राट के इन लुक्स पर फैंस ने कहा वाह ! फैंस हुए दीवाने: Pulkit Samrat Looks

स्पोर्टी हॉटी

महिमा मकवाना की तरह आप भी स्पोर्टी हॉटी दिख सकती हैं, ताकि सारी स्पॉट लाइट्स आपकी तरफ आ जाएं और हर किसी का सारा ध्यान आपकी ओर आ जाए। महिमा ने एक व्हाइट डेनिम शॉर्ट को एक ब्लू टैंक टॉप के साथ खूबसूरती से कैरी किया। आप चाहें तो अपनी डे आउटिंग, मूवी आउटिंग या शॉपिंग पर भी इसे बेधड़क कैरी कर सकती हैं। आप इस लुक को आसानी से कैरी कर, दुनिया भर में तहलका मचा सकती हैं।

कोका कोला तू….

ब्लू डेनिम के साथ व्हाइट एंड रेड कोका कोला प्रिंट का क्रॉप टॉप….वाह कितना शानदार लुक है। महिमा मकवाना ने इस कैजुअल लुक से सच में हर जगह आग लगा दी है। इस बेहद शानदार लुक में वो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। महिमा की तरह आप भी इस ग्लैम, कॉम्फी और खास आउटफिट में शानदार दिख सकती हैं। महिमा के इस खास लुक की खास इंस्पो से आपका जेन जी लुक और भी बेहतर हो जाएगा।