फैशन की दुनिया में हर रोज कुछ नया होता है। जो आज नया है वो कल पुराना हो जाएगा और फिर कुछ नए वेरिएशन के साथ वापस लौट आता है। इन सबके बीच कुछ लुक्स और पैटर्न सदाबहार हैं। लुक्स को कैरी करने पर कोई भी आपको आउटटेडेट नहीं समझेगा। बस ध्यान रखना होगा कि उसमें वक्त के हिसाब से कुछ नॉर्मल वेरिएशन लाए जाएंगे। इसके लिए किसी डिजाइनर पर डिपेंड होने की जरूरत नहीं है बल्कि हम आपको बता रहें हैं ऐसे चार कैजुअल लुक्स जो एवरग्रीन हैं!
