इस शो का नाम है ”कृष्णदासी” जिसका प्रोमो काफी चर्चा में है।ऑप्टिमिस्टिक प्रोडक्शन के बैनर तले बन रहे इस शो में ”कृष्णदासी” का लीड रोल प्ले कर रही हैं, मल्टी टैलेंटेड एक्टर और आर जे ”सना अमीन शेख”।

यह एक ऐसी अमरप्रेम कहानी है जो एक महिला आसपास घूमती है। जो बिना वैवाहिक बंधन में बंधे ही अपनी पूरी जिंदगी का बलिदान उस इंसान के लिए कर देती है जिसे वह प्यार करती है। साथ आपको ये भी बता दे कि ये शो सन टीवी पर आने वाले शो का रीमेक है जो वर्ष 2000 में टेलीकास्ट हुआ था। वैसे तो जब सना से इस शो और उनके किरदार के बारे में पूछा गया कि आपको क्या लगता है ”क्या ये शो दर्शको के दिल में अपनी जगह बना पायेगा तो उन्होंने कहा कि अभी कुछ भी कहना बहुत जल्दबाज़ी होगी। ये शो 25 जनवरी को ऑन एयर होने वाला है।

रीयल लाइफ लुक में आर जे ”सना अमीन शेख जिन्हें पहले स्टार प्लस के शो ”तेरे शहर में” भी देखा गया था।
