25 जनवरी से शुरू हो रहे कलर्स टीवी के नए शो ‘कृष्णदासी’ में लीड रोल कर रही सना अमीन शेख शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने अपने मंगेतर एजाज़ के साथ शादी की है। वह लोग तीन साल से रिलेशनशिप में थे। बीते सितम्बर में ही इन दोनों की सगाई हुई थी। उनकी इस खुशी में टीवी जगत की कई हस्तियां शरीक हुई।
Tag: सना अमीन शेख
Posted inबॉलीवुड
”कृष्णदासी” कलर्स का नया शो
वैसे देखा जाये तो कलर्स एक ऐसा चैनल है जिस पर सास -बहु जैसे शोज के साथ-साथ सभी वैरायटी के शोज दिखाए जा रहे हैं। उसी कड़ी में हमेशा की तरह इस बार भी कलर्स एक बार फिर से तैयार है एक नए फिक्शन शो के साथ।
