ऐसी है इनकी लव-स्टोरी
सना-एजाज़ की मुलाकात पहली बार एक टीवी शो के सेट पर हुई थी। दोनों में दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। वह एक-दूसरे को डेट करने लगे। सना के मुताबिक एजाज़ से शादी करने की सिर्फ औपाचारिकता ही थी क्योंकि उन्हें पहले से ही लगता है कि वो और एजाज़ शादीशुदा है।
