खूबसूरत दिखने की चाहत सभी के दिल में होती है। इस चाहत को पूरी करने के लिए कई प्रकार के क्लींजिंग प्रोडक्ट्स बाज़ार में मिलते हैं। लेकिन, प्रोडक्ट्स की सही जानकारी एवं कौन सा प्रोडक्ट्स किस काम में आता है इसकी जानकारी के अभाव में आप उनका लाभ नहीं उठा पाती हैं उनके विषय में आप शायद ही जानती हों। आइए जानें इनके इस्तेमाल के बारे में-

क्लींजिंग प्रोडक्ट्स

  • क्लींजिंग क्रीम
  • क्लींजिंग मिल्क
  • क्लींजिंग लोशन (एस्ट्रिजेंट)
  • बेबी ऑयल
  • आई मेकअप रिमूवर

 1.क्लींजिंग  क्रीम 

  • पहला कदम है स्किन क्लींजिंग । अपनी स्किन के अनुसार आप क्लींजिंग प्रोडक्ट्स चुनें।
  • अगर आपकी स्किन ड्राई है तो क्लींजिंग क्रीम का इस्तेमाल करें।
  • नार्मल स्किन के लिए क्लींजिंग मिल्क इस्तेमाल करें।
  • ऑयली स्किन के लिए क्लींजिंग लोशन अथवा एस्ट्रेजेंट इस्तेमाल करें।
  • आई मेकअप रिमूव करने के लिए बेबी ऑयल या आई मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करें।

कैसे करें क्लींजिंग

  • अगर आपने पहले से मेकअप कर रखा है तो पहले स्टेप-बाई-स्टेप मेकअप साफ करें।
  • स्टिकर बिंदी है तो हटा दें। कुमकुम रोली, काजल या कलर की बिंदी है तो हल्की गीली कॉटन पर क्लींजिंग मिल्क लगाएं, गोलाई में घुमाते हुए बिंदी साफ कर दें।
  • आई मेकअप को भी रिमूव करने के लिए गीली कॉटन पर क्लींजिंग मिल्क/क्रीम/लोशन/बेबी ऑयल या आई मेकअप रिमूवर लगाएं और आंखों पर हल्का थपथपाएं फिर  पोंछ दें।
  • लिपिस्टक हटाने के लिए दोनों हाथों में क्लींजिंग मिल्क/क्रीम/लोशन लगी गीली कॉटन लें, उसे बाहर से अंदर की तरपफ ले जाते हुए लिपिस्टक हटा दें।
  • चेहरा साफ करने के लिए हाथों में अपनी स्किन के अनुसार क्लींजिंग मिल्क/क्रीम/लोशन लें, उससे चेहरे पर अपवर्ड स्ट्रोक के साथ मसाज करें। हल्की गीली कॉटन से चेहरा और गर्दन साफ कर लें।

2. टोनिंग प्रोडक्ट्स

  • स्किन टोनर
  • बर्फ

टोनर फेस मसल्ज को टोन करता है। ओपन पोर बंद करता है और इससे पसीना कम आता है, साथ ही मेकअप भी टिका रहता है।

टोनिंग कैसे करें

  • कॉटन पैड पर टोनर लगाएं, चेहरे पर घुमाएं और हाथ से थपथपाएं।
  • अगर स्किन बहुत ऑयली है तो मलमल के कपड़े में बर्फ के टुकड़े डाल कर चेहरे व गर्दन पर घुमाएं और चेहरे को स्वयं सूखने दें।

  3. मॉइश्चरॉइजिंग प्रोडक्ट्स

  • मॉइश्चरॉइजिंग क्रीम
  • मॉइश्चरॉइजिंग लोशन (ऑयल फ्री)

क्लींजिंग व टोनिंग के बाद त्वचा को नमी देना जरूरी है। ड्राई स्किन को नमी देने के लिए मॉइश्चरॉइजिंग क्रीम और नार्मल स्किन के लिए मॉइश्चरॉइजिंग लोशन लगाएं।

त्वचा को कैसे दें नमी

मॉइश्चरॉइजिंग क्रीम/लोशन को हथेली पर लेकर उंगलियों के पोरों से चेहरे पर लगाएं। हल्के हाथ से अपवर्ड और आउटवर्ड स्ट्रोक से मसाज करें।