EIjaz-Pavitra Relation: टीवी इंडस्ट्री के कई रियलिटी शो ऐसे है जिससे कई जोड़ियां बनी और बिगड़ी है। इसी में रियलटी शो बिग बॉस से पवित्रा पुनिया और ऐजाज खान का रिश्ता सुर्खियों में आया था। दोनों लगातार अपने पार्टी और बाकी एक्टिविटी के फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करके अपने फैंस को कपल गोल्स देते है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में दोनों की ब्रेकअप की खबरों ने सोशल मीडिया पर माहौल गर्म कर रखा था।
Also read : खत्म होगा खानजादी का सफर? मुन्नवर पर लगेंगे गंभीर आरोप: Bigg Boss 17 Nomination Update
एजाज ने ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी
ब्रेकअप की खबरों के बीच एजाज खान ने अपने सोशल मीडिया पर पवित्रा के साथ वीडियो पोस्ट करके सभी झूठी खबरों पर विराम चिन्ह लगा दिया है। यह फोटो एक पब्लिक इवेंट की है, जहां एजाज अपनी गर्लफ्रेंड की तरफ देख रहें है , दोनों एक-दूसरे की आंखों में देखते हुए नज़र आ रहे हैं।इससे दोनों की ब्रेकअप की खबरें खत्म हो जाती है। साफ़ हो जाता है कि अभी भी दोनों रिश्ते में है और अपनी जर्नी को साथ में इंजॉय कर रहे है।
कब होगी एजाज खान-पवित्रा पुनिया की शादी ?
एजाज खान-पवित्रा पुनिया रिश्ते को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रहते आए है। ब्रेकअप के साथ-साथ इनकी शादी की खबरों का भी बज बना हुआ है। दोनों ने कुछ समय पहले सगाई की थी अभी फिलहाल दोनों लिव-इन रिलेशन में है। दोनों जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाले है। एजाज का कहना है कि इनकी शादी पक्की हो चुकी है जो बहुत ही सिंपल तरीके से होगी। बस तारीख निकलना रह गया है जिसकी एनाउंसमेंट भी जल्दी होगी”। फैंस इनकी शादी के लिए काफी एक्साइटेड है।
