रिलीज के बाद फ्लॉप लेकिन बाद में सुपरहिट हुईं ये फिल्में: Bollywood Films
Bollywood Films

Bollywood Films: किसी भी फिल्म को तैयार करने के बाद मेकर्स को इंतजार रहता है उसकी रिलीज का। फिल्म रिलीज के बाद दर्शकों के रिएक्शन जानकर यह पता चलता है कि फिल्म हिट होने वाली है या फ्लॉप। एक फिल्म किसी भी कलाकार या निर्माता की किस्मत तक बदल सकती है। इतना ही नहीं, खुद फिल्म की किस्मत भी दर्शकों के हाथ में होती है। अमूमन जब किसी फिल्म के रिलीज होने के बाद उसे ठंडा रिस्पॉन्स मिलता है तो उसे फ्लॉप करार दिया जाता है। हालांकि, ऐसी भी कई फिल्में हैं, जिन्हें रिलीज होने के बाद टिकट खिड़की पर दर्शक ही मिले और उन्हें फ्लॉप माना गया। लेकिन बाद में उन फिल्मों से रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस किया और सफलता हासिल की। तो चलिए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में-

शोले

शोले को सिर्फ अमिताभ बच्चन के जीवन ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है। फिल्म के किरदारों से लेकर डॉयलॉग्स तक हर चीज दर्शकों को आज याद है। लेकिन यह एक ऐसी मूवी थी, जो रिलीज के समय फ्लॉप साबित हुई थी। हालांकि, बाद में इस फिल्म ने काफी अच्छा बिजनेस किया। ऐसा माना जाता है कि इस फिल्म को दोबारा बनाकर वही सक्सेस स्टोरी रिक्रिएट नहीं की जा सकती है।

अंदाज़ अपना अपना

अंदाज़ अपना अपना ने सलमान खान की मैंने प्यार किया और आमिर खान की क़यामत से क़यामत तक और दिल के बाद रिलीज़ हुई थी। इसलिए, यह माना जा रहा था कि यह फिल्म भी फिर से वही जादू दिखाएगी। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक अंदाज अपना अपना ने सिर्फ 5 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया। लेकिन बाद में जब यह फिल्म प्राइवेट टीवी चैनल पर आई तो फिल्म को वह पहचान दी, जिसकी वह हकदार थी। आज अंदाज अपना अपना को बॉलीवुड की अब तक की सबसे बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों में से एक माना जाता है। 

अग्निपथ

साल 1990 में फिल्म अग्निपथ रिलीज हुई थी, जिसमें अमिताभ बच्चन मुख्य किरदार विजय दीनानाथ चौहान के अवतार में नजर आए थे। यह उनका एक ऐसा किरदार है, जिसे आज भी याद किया जाता है। हालांकि, बेहतरीन एक्टिंग के बाद भी यह फिल्म लोगों को पसंद नहीं आई। लेकिन बाद में यह फिल्म काफी पसंद की गई। वास्तव में, अमिताभ बच्चन को इसके लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था। इतना ही नहीं, साल 2012 में इस फिल्म का रीमेक भी बना था, जिसमें ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा नजर आए थे।

खोसला का घोसला

यह दिबाकर बनर्जी की पहली फिल्म थी जिसमें अनुपम खेर, रणवीर शौरी, विनय पाठक, नवीन निश्चल और परवीन डब्बास सहित कई बेहतरीन कलाकारों ने काम किया था। कहानी एक सेवानिवृत्त व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने बेटों और उनके दोस्तों की मदद से एक ठग प्रॉपर्टी डीलर से अपनी जमीन वापस पाने की कोशिश करता है। हालांकि, जब यह फिल्म रिलीज हुई तो इसे अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। लेकिन कुछ समय बाद यह एक स्लीपर हिट बन गई। यह अभी भी बॉलीवुड की बेहतरीन एंटरटेनिंग फिल्मों में से एक है।

प्यार का पंचनामा

साल 2011 में लव रंजन ने एक ऐसी फिल्म से अपनी शुरुआत की जिसमें नए कलाकार और नए चेहरे थे। इस फिल्म का नाम था प्यार का पंचनामा। इस फिल्म में काम करने वाले किसी भी व्यक्ति का फिल्मी दुनिया से कोई खास संबंध नहीं था। शायद यही कारण था कि फिल्म की रिलीज के बाद इसे अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला और इसे फ्लॉप माना गया। लेकिन धीरे-धीरे बाद में जब कार्तिक का मोनोलॉग डॉयलॉग सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने इस पर ध्यान दिया। जब उन्होंने फिल्म देखी, तो उन्हें यह बहुत पसंद आई। बाद में फिल्म की सफलता के कारण इसका सीक्वल बनाया गया और इसे भी दर्शकों ने उतना ही पसंद किया।

सूर्यवंशम

सूर्यवंशम एक ऐसी फिल्म है, जिसे हम सभी ने सेट मैक्स पर कभी ना कभी अवश्य देखा है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन डबल रोल में  नजर आए थे। यह टीवी पर टेलीकास्ट होने वाली पसंदीदा फिल्म है। लेकिन जब यह फिल्म रिलीज हुई तो वह बॉक्स ऑफिस पर जादू नहीं चला सकी, लेकिन अपने बजट से कम से कम 10 गुना अधिक कमाई की। बता दें कि 1999 में जब सूर्यवंशम रिलीज़ हुई, तो सेट मैक्स को नए सिरे से लॉन्च किया गया। सेट मैक्स ने 100 साल के लिए सूर्यवंशम के राइट्स खरीद लिए। इसके बाद, फिल्म ने काफी अच्छा बिजनेस किया।

रहना है तेरे दिल में

रहना है तेरे दिल में के मैडी को हर कोई पसंद करता है। इसमें आर माधवन मेन लीड हीरो के रूप में नजर आए थे। इसके अलावा, फिल्म में दीया मिर्जा और सैफ अली खान ने भी फिल्म में काम किया था। इस फिल्म का गाना ज़रा ज़रा आज भी गुनगुनाया जाता है। लेकिन जब यह फिल्म रिलीज हुई थी तो बहुत से लोग फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में नहीं गए। दरसअल, उस समय बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय शाहरुख खान के रूप में देखे जाते थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा कारोबार नहीं किया, लेकिन जब यह टीवी पर आई तो दर्शकों ने फिल्म को भरपूर प्यार दिया। इसने टीवी चैनलों पर टीआरपी से बहुत पैसा कमाया।

आपकी इनमें से कौन सी फिल्म फेवरिट है, यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...