अगर ज्वेलरी पहनते समय आप भी करते हैं यह गलतियां तो दोबारा ना करें
कई बार महिलाएं एक्सेसरीज पहनते समय छोटी-छोटी गलतियां कर लेती हैं जिसकी वजह से उन्हें फाइनल लुक का निखार नहीं मिल पाता है।
Jewellery Mistakes: जब महिलाएं खुद को तैयार करती है, तो अपने आउटफिट के साथ-साथ एक्सेसरीज़ का भी उतना ही खास ध्यान रखती हैं क्योंकि एक्सेसरीज़ ही लुक को पूरी तरह से कंप्लीट करता हैं। हालांकि ऐसा केवल तभी संभव होता है जब सही तरीके से ज्वेलरी को स्टाइल किया जाए। चाहे आप कितनी भी महंगी ज्वेलरी क्यों ना खरीद लें। अगर आप स्टाइल नहीं कर पाते हैं, तो इससे पूरा का पूरा लुक खराब हो सकता है। मार्केट में बहुत तरह की एक्सेसरीज़ मिलती है, जो हमारे लुक को बहुत ही ज्यादा यूनिक बना सकती है। अपने आउटफिट को ध्यान में रखते हुए उसी कलर की एक्सेसरीज़ को पेअर किया जा सकता है, लेकिन कई बार महिलाएं एक्सेसरीज़ पहनते समय छोटी-छोटी गलतियां कर लेती हैं। इसकी वजह से उन्हें फाइनल लुक का निखार नहीं आ पाता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप ज्वेलरी पहनते समय इन गलतियों को ना करें।
एक साथ कई स्टेटमेंट पीस पहनना

हमारी स्टेटमेंट ज्वेलरी हमारे लुक को स्टाइलिश टच देती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं होता है कि हम एक साथ कई स्टेटमेंट एक्सेसरीज पीस को पहन लें। स्टेटमेंट एक्सेसरीज़ का मतलब होता है कि हम अपनी बॉडी के किसी खास हिस्से को हाईलाइट करते हैं। इसीलिए अगर हम बिग और बोल्ड स्टेटमेंट इयररिंग्स कैरी कर रहे हैं, तो ऐसे में न नेकपीस पहनना अवॉइड करें या फिर लाइट पेंडेड ही पहनें। इस तरह अगर आप नेक पीस की लियरिंग करके स्टेटमेंट लुक क्रिएट कर रहे हैं, तो इयररिंग्स में स्टड कैरी कर सकते हैं।
आउटफिट के कलर को अवॉइड ना करें

किसी भी एक्सेसरीज़ को कैरी करते समय अपने आउटफिट के कलर पर हमें सबसे ज्यादा ध्यान देना चाहिए। अगर आउटफिट के कलर को हम नजरअंदाज करते हैं, तो हमारा लुक पूरी तरह से खराब हो सकता है। जैसे कि आप वाइट एंड ब्लैक साड़ी या सूट कैरी करना है, तो उसके साथ ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी आपके लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना देती है। इस लुक में आपको गोल्ड टोन्ड ज्वेलरी को अवॉइड करना चाहिए।
स्किन टोन के अनुसार एक्सेसरीज़ स्टाइल ना करना

हर तरह की ज्वेलरी हमारे लुक को सूट नहीं करती है इसीलिए अपनी स्किन टोन को ध्यान में रखकर एक्सेसरीज कैरी करनी चाहिए। इससे हमारा लुक और भी ज्यादा निखर कर आता है। कूल स्किन टोन की महिलाओं को वाइट, गोल्ड, प्लैटिनम और सिल्वर ज्वेलरी का चयन करना चाहिए। इसी के साथ वार्म स्किन की महिलाओं पर येलो, कॉपर या पीतल के कलर बहुत ही अच्छे लगते हैं।
रोजाना एक ही एक्सेसरी पहनना

अधिकतर महिलाएं अपनी कैजुअल ज्वेलरी को जब रोज में पहने रखती हैं तो कोई नुकसान नहीं होता है, लेकिन इससे आपका लुक खराब हो सकता है क्योंकि हम एक ही लुक से ऊब जाते हैं। इसके अलावा संक्रमण होने का भी खतरा रहता है। अगर आपने स्टड इयररिंग्स पहने हैं जिन्हें आप हर दिन पहनती है तो इससे आपके ईयर के पीछे गंदगी व साबुन व शैंपू के केमिकल इकट्ठे होने शुरू हो जाते हैं जो संक्रमण का कारण बनते हैं इसीलिए डेली वियर को नियमित रूप से उतारना चाहिए और उन्हें गरम साबुन के पानी में नरम ब्रश से साफ करना चाहिए।