इन 5 फिल्मों को रिलीज होने के बाद नहीं मिली सफलता: Flop Films
Bollywood Flop Films

Flop Films: बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर साल एक से बढ़कर एक फिल्में बनाई जाती है और साल भर में बनने वाली फिल्मों के आंकड़े की बात करें तो लगभग 800 फिल्में दर्शकों के लिए पेश की जाती है। इनमें से कुछ फिल्मों के सितारे बड़े स्टार होते हैं तो वहीं कुछ न्यू कमर्स भी बॉलीवुड में अपनी किस्मत का सिक्का आजमाने के लिए आते हैं।

हालांकि, इनमें से कुछ फिल्में फ्लॉप साबित होती हैं और कुछ को बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए देखा जाता है। कोई फिल्म ओपनिंग डे पर जबरदस्त कमाई करती है लेकिन बाद में दर्शक इसे बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं और यह फ्लॉप फिल्मों में शुमार हो जाती है। वहीं कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो शुरु तो फ्लॉप के साथ होती हैं लेकिन बाद में ना सिर्फ इन्ही दर्शक मिलते हैं बल्कि यह सुपरहिट भी साबित हो जाती है।

आज हम आपको बॉलीवुड में बनाई गई ऐसी पांच फिल्मों की जानकारी देते हैं जिन्हें रिलीज होने के बाद दर्शक तो नहीं मिले लेकिन दिनों दिन इन्होंने रफ्तार पकड़ी और फिर रिकॉर्ड कमाई करते हुए क्लासिक पिक्चर होने का मुकाम हासिल कर लिया।

1)मेरा नाम जोकर

Flop Films
Flop Films-Mera Naam Joker

राज कपूर का ड्रीम प्रोजेक्ट मेरा नाम जोकर सन 1970 में रिलीज हुई थी। फिल्म को बनाने में एक्टर को 6 सालों का लंबा वक्त लगा था और इसके लिए उन्होंने अपनी पत्नी कृष्णा कपूर के गहने तक बेच दिए थे। थियेटर में रिलीज होने के बाद यह फिल्म सुपर फ्लॉप साबित हुई और पहले ही दिन इसे दर्शक नहीं मिल पाए लेकिन बाद में यह फिल्म हिट हो गई और टीवी पर भी दर्शकों ने इसे बहुत पसंद किया।

2)अंदाज अपना अपना

Andaz Apna Apna
Flop Films-Andaz Apna Apna

सलमान खान और आमिर खान की यह फिल्म 1994 में रिलीज की गई थी लेकिन थिएटर में आने के बाद यह सिर्फ दर्शकों का इंतजार करती रह गई और फ्लॉप साबित हुई। दर्शकों ने इस कॉमेडी फिल्म को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया लेकिन जब टीवी पर इसका प्रीमियर किया गया तो यह लोगों को बहुत भाया और देखते ही देखते इस फिल्म ने हिट फिल्मों की सूची में अपनी जगह बना ली।

3)रॉकेट सिंह

Flop Bollywood Movies
Rocket Singh

साल 2009 में रणबीर कपूर फिल्म रॉकेट सिंह में नजर आए थे लेकिन फिल्म तो दूर इसके रिलीज होने की बात भी दर्शकों के कानों तक नहीं पहुंच सकी। यही वजह रही कि यह फिल्म सुपर फ्लॉप साबित हुई और मेकर्स को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। पहले ही दिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी लेकिन जब इसे टीवी पर रिलीज किया गया तो दर्शकों ने इसे पसंद किया और रणबीर कपूर की एक्टिंग की तारीफ करते हुए नजर आए।

4)प्यार का पंचनामा

Bollywood Flop Movie
Pyaar ka Panchnama

बॉलीवुड के सुपरस्टार में शामिल हो चुके कार्तिक आर्यन को साल 2011 में प्यार का पंचनामा में देखा गया था। इस फिल्म को अपनी रिलीज के पहले ही दिन दर्शकों का इंतजार करते हुए देखा गया लेकिन जब वीकेंड आया तो लोगों का झुकाव फिल्म की और देखा जाने लगा। माउथ पब्लिसिटी फिल्म के लिए अच्छी साबित हुई और यह सुपरहिट बन गई। टीवी पर रिलीज होने के बाद भी दर्शकों ने इसे बहुत पसंद किया और फिर डायरेक्टर लव रंजन ने इसका सीक्वल भी बनाया।

5)जाने भी दो यारों

Movies
Jaane Bhi Do Yaaro

साल 1983 में आई है फिल्म बेस्ट कॉमेडी फिल्मों में शुमार है लेकिन जब इसे रिलीज किया गया था तो यह सुपर फ्लॉप साबित हुई थी और लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई थी। जब दर्शकों ने इसे टीवी पर देखा तो इसे काफी प्यार मिला और देखते ही देखते यह डार्क कॉमेडी की ऑल टाइम फेवरेट फिल्मों में शामिल हो गई।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...