Dancing on The Grave: ‘डांसिंग ऑन द ग्रेव’ 90 के दशक में बैंगलुरू में हुई एक ऐसी घटना के उपर आधारित है। जिसको सुलझाने में और उससे जुड़े रहस्यों को जानने में एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा। यह हाई प्रोफाइल केस बैंगलोर की शकीरा खलीली की हत्या का है। उनके गायब होने और हत्या से जुड़े तथ्यों पर ‘डांसिंग ऑन द ग्रेव’ डाक्यूमेंट्री को बनाया गया है। यह डाक्यू सीरीज अमेजन प्राइम पर 21 अप्रैल को स्ट्रीम होने वाली है। यह सीरीज भारत के साथ साथ दुनियाभर के गई देशों में रिलीज होगी।
दिल दहला देने वाली घटना
सालों पहले बैंगलुरू में शकीरा खलीली की हत्या ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। बैंगलुरू के मशहूर और धनी परिवार की वारिस शकीरा के अचानक से लापता होने और उनकी हत्या के भयावह सच को सुन उस समय भी लोगों को झटका लगा था। उस समय की अर्काइव में मौजूद फुटेज, समाचारों की क्लिपिंग्स और कहानी की रिसर्च करने के बाद इसका नाटकीय रूपांतरण किया गया है। इसके ट्रेलर में शकीरा खलीली की निजी जिंदगी की उठा पटक के साथ उनकी भयावह मौत दिखाया गया है। एक प्रतिष्ठित महिला उसकी खुशहाल जिंदगी, उच्च पद पर पति और चार बेटियां और फिर अचानक वो महिला ये सब छोड एक दूसरे आदमी से शादी कर लेती है। आखिर किस वजह से वो ऐसा करती है, कौन उसे अपने दोस्तों और परिवार को छोडने के लिए प्रेरित करता है। सीरीज में इन सब पहलुओं पर प्रकाश डालने का प्रयास किया गया है। इस सीरीज का चार पार्ट में बनाया गया है। इसे घटनाओं से जुडे सभी लोगों और उनसे मिली जानकारी के आधार पर बनाया गया है। इस सीरीज के निर्देशक और राइटर पैट्रिक ग्राहम हैं। इसके को राइटर कनिष्क सिंह देव हैं।
सीरीज के पीछे है सालों की रिसर्च
जब कोई डाक्यूमेंट्री बनती है तो उसके पीछे सालों की रिसर्च और मेहनत शामिल होती है। एक इतनी बडी घटना और वो रहस्य बनकर रह गई। इस रहस्य को सुलझाने और दर्शकों के सामने लाना मेकर्स का उद्देश्य था। जिसे इसके डायरेक्टर और राइटर पैट्रिक के साथ उनकी पूरी टीम ने पूरा किया। घटना से जुडे तथ्यों और विवरण के साथ एक एक डाक्यूमेंट को कई बार स्टडी करने के बाद और लोगों से मिलने के बाद इसे सीरीज के रूप में दर्शकों तक पहुंचाने में मेकर्स का प्रयास सफल होने वाला है। अगर आपको क्राइम सीरीज में रूचि है तो अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली यह डाक्यू सीरीज आप अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।