70 के दशक में हुई हत्‍याओं की दिल दहला देने वाली कहानी है मानवत मर्डर्स: Manvat Murders Series
Manvat Murders Series

Manvat Murders Series: देश में हुई वो घटनाएं जिन्‍होंने अपने घटनाकाल में मानवता को पीछे छोड़ हैवानियत से देश में हड़कंप मचा दिया। ऐसी घटनाओं को गाहे बगाहे मेकर्स दर्शकों के सामने लाने का प्रयास करते रहते हैं। हाल ही में ‘सेक्‍टर 36’ के जरिए भी एक ऐसी ही घटना को दिखाने का प्रयास किया गया। इसी क्रम में जल्‍द ही ओटीटी पर सत्‍तर के दशक में महाराष्‍ट्र में घटी एक घटना को वेब सीरीज के माध्‍यम से दर्शकों के सामने लाने का प्रयास किया जा रहा है। ‘मानवत मर्डर्स’ सीरीज में महाराष्‍ट्र के मानवत में हुए मर्डर्स और उन्‍हें सुलझाने वाले ऑफिसर की कहानी दिखाई जाएगी। इस सीरीज में बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक आशुतोष गोवरिकर एक्टिंग करते नजर आएंगे। सच्‍ची घटना पर आधारित इस मर्डर मिस्‍ट्री ने सत्‍तर के दशक में पूरे देश को झकझोर दिया था। आइए जानते हैं इस घटना के बारे में और ये भी कि कब और कहां इसे देख सकते हैं।

Also read: दमदार अभिनय और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं ये अभिनेत्रियां: Bengali Actress

YouTube video

महाराष्‍टग के मानवत में 1970 में बेरहमी से हुई सात हत्‍याएं उस समय पूरे देश में सुर्खियों में आ गईं। आखिर छोटे से गांव में बिना किसी वजह क्‍यों हत्‍याएं हो रही हैं और उनके पीछे क्‍या उद्देश्‍य है, इसकी जांच के लिए ऑफिसर रमाकांत एस. कुलकर्णी मानवत जाते हैं।  सीरीज ‘मानवत मर्डर्स’ रमाकांत एस. कुलकर्णी की बुक ‘फुटप्रिंट्स ऑन द सैंड्स ऑफ क्राइम’ पर आधारित है। सीरीज का प्रोमो रिलीज हो चुका है। प्रोमो की शुरूआत में दिखाते हैं एक छोटी बच्‍ची गांव में खेल रही है। कोई उसे आवाज देकर साथ चलने को कहता है। वो बच्‍ची बाद में आने को कहती है, अचानक से कोई उसका मुंह दबाकर उसे उठा लेता है। फिर उसकी हत्‍या की खबर सामने आती है। वॉइस ओवर में बताते हैं कि चार नाबालिग लड़कियां और तीन औरतें, इनका किसी फर्से जैसे हथियार से बेरहमी से कत्‍ल हुआ है। तभी एक आदमी कहता है कि प्रकोप से हुई थी उसकी मौत। उसके बाद सीरीज में अंधविश्‍वास की झलक देखने को मिलती है। गांव में पीपल के पेड़ के नीचे खजाना है, ऐसा मानने वाले व्‍यक्ति को लगता है कि खजाना पाने के लिए औरत का खून छिड़कना होगा। इसके अलावा इन हत्‍याओं के शक के घेरे में गांव के एक दम्‍पत्ति भी आते हैं। जिनके पास वैसे तो पैसे नहीं हैं लेकिन उनका व्‍यवसाय जोरों से चल रहा है। हत्‍याओं को सुलझाने के लिए रमाकांत (आशुतोष गोवरिकर) की गांव में पोस्टिंग होती है। गांव वालों के अंधविश्‍वास और कुछ लोगों के गोरख धंधे क्‍या वजह है इन हत्‍याओं की इसे जानने के लिए रमाकांत एड़ी चोटी का जोर लगा देते हैं। मानवत मर्डर्स की गुत्‍थी का सच जानने के लिए आपको सीरीज के स्‍ट्रीम होने तक इंतजार करना होगा।

‘मानवत मर्डर्स’ का निर्देशन आशीष बेंदे ने किया है। सीरीज का निर्माण महेश कोठारे और आदिनाथ कोठारे ने किया है। सीरीज में आशुतोष गोवरिकर, सोनाली कुलकर्णी और साईं तम्‍हाणकर मुख्‍य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। इस दिल दहला देनी वाली घटना की सच्‍चाई जानने के लिए तैयार हो जाइए।  ये सीरीज सोनी लिव पर 4 अक्‍टूबर को स्‍ट्रीम होगी।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...