Overview:
रियलिटी शो बिग बॉस 19 का पहला प्रोमो सलमान खान के साथ जुलाई में शूट हो चुका है। शो अगस्त में 'Rewind' थीम और क्लासिक ट्वीट के साथ शुरू होने वाला है। जिसका पहला कंटेस्टेंट भी फाइनल हो चुका है।
Bigg Boss 19 First Confirmed Contestant: रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। और हर कोई शो के प्रीमियर का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। खबरों के अनुसार शो के होस्ट सलमान खान इस महीने शो के टीजर की शूटिंग के लिए एकदम तैयार हैं। ऐसे में शो से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है। जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है। जी हां, जहां अभी तक कंटेस्टेंट्स को लेकर कई अंदाजे लगाए जा रहे हैं। वहीं शो का पहला कंटेस्टेंट फाइनल हो चुका है।
बिग बॉस सीजन 19 का पहला कंफर्म कंटेस्टेंट
मेकर्स के अनुसार रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 पहले आ चुके सभी सीजन से काफी अलग होने वाला है। जिसके लिए शो के मेकर्स ने सबसे पहले कंटेस्टेंट के रूप में किसी सेलिब्रिटी को नहीं बल्कि एक AI रोबोट “हबूबू” को चुना है। हबूबू UAE की एक खास रोबोटिक डॉल है। जिसे शो में जल्द ही पेश किया जाने वाला है। ऐसे में फैंस सीजन 19 के पहले पार्टिसिपेंट से मिलने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
UAE की AI रोबोटिक डॉल हबूबू है, बेहद खास
बिग बॉस सीजन 19 की पहली कंटेस्टेंट, हबूबू डॉल आजकल सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं। ऐसे में इसके खास फीचर्स की बात करें। तो ये रोबोटिक डॉल एडवांस्ड कॉन्वर्सेशनल AI और इमोशंस को समझने की क्षमता रखती है। इसके अलावा ये कई छोटे बड़े काम बेहद आसानी से पूरे कर सकती है। हबूबू कई भाषाओं में बातचीत कर सकती है। और बिग बॉस के 16 कंटेस्टेंट्स की तरह चार महीनों तक घर में हिस्सा लेने वाली है।
बिग बॉस सीजन 19 का थीम होगा रिवाइंड
सलमान खान के शो बिग बॉस 19 का थीम ‘रिवाइंड’ होने वाला है। जिसमें कहीं इंटरेस्टिंग ट्विस्ट्स के साथ सीक्रेट रूम की वापसी और हर बार की तरह दर्शकों की खास भागीदारी होगी। रिपोर्ट्स की अनुसार बिग बॉस 19 का प्रोमो शूट जुलाई में होने वाला है। जिसे जुलाई के अंत तक रिलीज कर दिया जाएगा। हालांकि अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है, लेकिन अगस्त तक शो के रिलीज होने का अंदाजा लगाया जा सकता है।
