Overview: आदित्य रॉय कपूर ने तोड़ी चुप्पी
आदित्य रॉय कपूर ने मजाक में कहा, "मैं रिलेशनशिप में हूं... मेट्रो इन डिनो के साथ!" ब्रेकअप की खबरों के बीच अनन्या ने रिश्तों की सच्चाई बताई।
Aditya Roy Kapur Relationships: बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर इन दिनों अभिनेत्री सारा अली खान के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में मुंबई में हुए एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान उन्होंने एक ऐसा बयान दिया, जिसने सभी को हैरान कर दिया इसके साथ ही सबको फिर हसा भी दिया। जब एक जर्नलिस्ट ने आदित्य से उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में सवाल किया, तो उन्होंने बिना झिझक कहा “मैं रिलेशनशिप में हूं।”
आदित्य रॉय कपूर का मजेदार खुलासा
यह सुनते ही फैंस ने तालियों और चीखों के साथ उनका जोश बढ़ा दिया। लेकिन इससे पहले कि लोग कुछ और समझ पाते, आदित्य ने मुस्कुराते हुए अपनी बात में एक ट्विस्ट जोड़ दिया। उन्होंने कहा वह जिस फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं, उसके साथ रिलेशनशिप में हैं। आदित्य ने कहा कि “हां मैं रिलेशनशिप में हूं…मेट्रो इन दिनों के साथ। कृपया ये फिल्म देखें, उसके बाद हम और बातें करेंगे।” यह मजेदार जवाब सुनकर हर कोई हंस पड़ा और साफ हो गया कि आदित्य ने यह बात फिल्म के प्रमोशन के तौर पर कही थी।
फिल्म में निभा रहे हैं खास किरदार
मेट्रो इन दिनों में आदित्य एक ऐसे लड़के का किरदार निभा रहे हैं जिसे “कमिटमेंट फोबिया” यानी रिश्तों में बंधने का डर है। फिल्म की कहानी आज के मॉडर्न रिलेशनशिप्स और उनके उतार-चढ़ाव को दिखाती है। यही वजह है कि इवेंट के दौरान आदित्य का यह जवाब फिल्म की थीम से जुड़ा एक मजाकिया अंदाज बन गया। फिल्म में आदित्य के अलावा सारा अली खान, कोंकणा सेन शर्मा, नीना गुप्ता और अनुपम खेर जैसे कलाकार हैं।
क्या आदित्य और अनन्या का हो चुका है ब्रेकअप?
इस मजाकिया जवाब के पीछे एक और बड़ी वजह थी जो चर्चा में है, और वो है आदित्य और एक्ट्रेस अनन्या पांडे का कथित ब्रेकअप। हालांकि दोनों ने कभी सार्वजनिक तौर पर अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया, लेकिन कई बार दोनों को साथ देखा गया था, कभी छुट्टियों में, पार्टीज़ में और इवेंट्स में।
पिछले कुछ समय से खबरें हैं कि आदित्य और अनन्या अलग हो चुके हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनके एक करीबी दोस्त ने इस बात की पुष्टि की कि “लगभग एक महीने पहले दोनों का ब्रेकअप हो गया है। उनका रिश्ता काफी मजबूत था, इसलिए यह अलगाव चौंकाने वाला रहा।
दोनों ही अब अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, अनन्या एक नए दोस्त के साथ समय बिता रही हैं और खुद को बेहतर बनाने की कोशिश में लगी हैं, जबकि आदित्य भी इस फेज को परिपक्वता से हैंडल कर रहे हैं।
अनन्या का खुलासा- ‘रेड फ्लैग्स’ को किया नजरअंदाज
ब्रेकअप की खबरों के बीच अनन्या पांडे ने भी 3 जून को एक इंटरव्यू में अपने पुराने रिश्तों पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपने पिछले रिश्ते में खुद को बदला, ताकि अपने पार्टनर को खुश रख सकें। उन्होंने कहा कि कुछ चीजें जो उन्हें अब ‘रेड फ्लैग्स’ लगती हैं, वो पहले नज़रअंदाज़ कर देती थीं। जैसे झूठ बोलना, धोखा देना, सार्वजनिक रूप से अपमान करना और ऐसा पार्टनर जो उनके करियर से खुश न हो। एक सफल महिला होने के नाते उन्होंने ये महसूस किया कि हर रिश्ता सही नहीं होता।
