Overview:
'मेट्रो इन दिनों फेम’ फेम आदित्य रॉय कपूर का नाम आजकल मॉडल जॉर्जिना डिसिल्वा से जोड़ा जा रहा है। ऐसे में उनके फैंस जानना चाहते हैं, कि क्या बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य को फिर से प्यार हो गया है?
Aditya Roy Kapur Dating Rumors With Georgina Dsilva: अनुराग बसु की फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ फेम बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर हाल ही में एक सीक्रेट वेकेशन पर गए थे।
ऐसे में इस वेकेशन से जुड़ी उनकी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। और पोस्ट सामने आने के बाद से ही उनकी डेटिंग की खबरें सामने आ रही हैं। यूजर्स का मानना है, कि अनन्या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को एक बार फिर प्यार मिल गया है। खबरों की मानें तो मॉडल जॉर्जिना डिसिल्वा को आदित्य की रूमर्ड गर्लफ्रेंड बताया जा रहा है। आइए जानते हैं-कौन हैं जॉर्जिना डिसिल्वा?
आखिर कौन है, आदित्य रॉय कपूर की रयूमर्ड गर्लफ्रेंड जॉर्जिना डिसिल्वा
गोवा की जॉर्जिना डिसिल्वा एक मॉडल और फोटोग्राफर हैं। जो वर्तमान में यूनाइटेड किंगडम (UK) में रहती हैं। और 2017 में इंग्लैंड के यूनिवर्सिटी ऑफ सैलफोर्ड से फैशन इमेज मेकिंग और स्टाइलिंग में बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल कर चुकी हैं। जॉर्जिना डिसिल्वा ‘ब्रदर्स मॉडल्स’ मॉडलिंग एजेंसी से जुड़ी हैं। आपको बता दें, बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर जॉर्जिना की इंस्टाग्राम प्रोफाइल को फॉलो करते हैं।
कैसे हुई डेटिंग रयूमर्स की शुरुआत?
हाल ही में आदित्य रॉय कपूर ने अपनी सीक्रेट वेकेशन की कुछ खूबसूरत तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इसी बीच एक तस्वीर में एक लड़की का हाथ नजर आया, जिसे कई सोशल मीडिया यूजर्स ने गोवा की मॉडल जॉर्जिना डिसिल्वा बताया। और इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अलग-अलग अंदाजे लगाना शुरू कर दिया। कि अनन्या के बाद आदित्य रॉय कपूर को एक बार फिर से प्यार मिल गया है।
जॉर्जिना के पहले अनन्या पांडे को डेट कर रहे थे, आदित्य रॉय कपूर
बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे एक दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि दोनों ने कभी इस रिलेशनशिप को ऑफिशियली न स्वीकार और न इनकार किया है। लेकिन, खबरों के मुताबिक दोनों करीब दो साल तक रिलेशनशिप में थे और 2024 में उनका ब्रेकअप हो गया। आदित्य और अनन्या पांडे वापस अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। एक तरह जहां आदित्य रॉय कपूर का नाम जॉर्जिना डिसिल्वा से जोड़ा जा रहा है, वहीं दूसरी और अनन्या पांडे के वॉकर ब्लाको को डेट करने की अफवाहें भी सामने आ रही हैं।
