मेट्रो इन दिनों (Metro In Dino)
Metro in Dino

अनुराग बसु (Anurag Basu) अपनी अलग तरह की फिल्मों के लिए खासतौर पर जाने जाते हैंI उनकी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर तो कमाल दिखाती ही हैं साथ ही दर्शकों को भी खूब पसंद आती हैंI जल्द ही अनुराग बसु (Anurag Basu) की नई फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’(Metro In Dino) आने वाली हैI इस फिल्म में दर्शकों को एक नई तरह की कहानी देखने को मिलेगीI साथ ही दर्शकों को अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) की नई जोड़ी भी दिखाई देगीI यह एक बॉलीवुड रोमांटिक ड्रामा फिल्म हैI

फिल्म में मुख्य भूमिका में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, अली फजल और फातिमा सना शेख नजर आयेंगेI टी सीरीज और अनुराग बसु प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ आज के समय पर आधारित मानवीय रिश्तों की खट्टी-मीठी दास्तां हैI कुछ दिन पहले ही अनुपम खेर ने इस फिल्म के सेट से एक मजेदार वीडियो शेयर किया था, जिसमें अनुराग बसु अभिनेता अनुपम खेर के लिए स्पेशल अंडा डोसा बनाते नज़र आ रहे थे, इस वीडियो को लोगों ने काफी पसंद कियाI

Metro In Dino Bollywood Movie

निर्देशकअनुराग बसु
निर्माताभूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराग बसु, तानी बसु
अभिनेताआदित्‍य रॉय कपूर, सारा अली खान, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना
लेखकअनुराग बसु
रिलीज29 मार्च, 2024
TIGER 3 Bollywood Hindi Movie

मेट्रो इन दिनों Latest Video

YouTube video
YouTube video
YouTube video

मेट्रो इन दिनों अन्य विवरण

भाषाहिंदी
फिल्म शैलीरोमांटिक ड्रामा
संगीतप्रीतम
वितरणटी-सीरीज़
कास्टिंगकविश सिन्हा
देशभारत
टाइगर 3 अन्य विवरण

मेट्रो इन दिनों स्टार कास्ट

  • Sara Ali Khan
  • Ali Fazal
  • Aditya Roy Kapoor
  • Anupam Kher
  • Pankaj Tripathi
  • Fatima Sana Shaikh
  • Konkona Sen Sharma
  • Neena Gupta

मेट्रो इन दिनों वीडियो

YouTube video
YouTube video
YouTube video


मेट्रो इन दिनों तस्वीरें

FAQ | मेट्रो इन दिनों

आदित्य रॉय कपूर-सारा अली खान ने इससे पहले कौन सी फिल्म में साथ काम किया है?

सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर अब तक एक भी फिल्म में एक साथ नजर नहीं आए हैंI ये दोनों फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ (Metro In Dino) के द्वारा पहली बार एक साथ स्क्रीन पर साथ नजर आने वाले हैंI

‘मेट्रो इन दिनों’ फिल्म कब रिलीज हो रही है?

ये फिल्म 29 मार्च, 2024 को रिलीज होगीI

‘मेट्रो इन दिनों’ फिल्म किसने बनाई है?

इस फिल्म को अनुराग बसु ने डायरेक्ट किया है, जबकि म्यूजिक प्रीतम दा ने दिया हैI

क्या इस फिल्म में शाइनी आहूजा भी नज़र आएंगे?

‘मेट्रो इन दिनों’ में फिल्म में शाइनी आहूजा नहीं नज़र आएंगेI इस फिल्म की स्टार कास्ट अलग हैI इसमें आदित्‍य रॉय कपूर, सारा अली खान, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना नज़र आएँगीI

अनुराग बसु ने कौन कौन सी फ़िल्में बनाई हैं?

साया, हत्या, तुमसा नहीं देखा: एक प्रेम कहानी, बदमाश, लाइफ इन ए… मेट्रो ,काइट्स, बर्फी, जग्गा जासूस और लूडो अनुराग बसु के द्वारा बनाई ये कुछ हिट फ़िल्में हैंI

‘मेट्रो इन दिनों’ फिल्म क्या 2007 में आई फिल्म ‘लाइफ इन ए… मेट्रो’ का दूसरा भाग है?

नहीं, ये फिल्म अलग हैI इस फिल्म  में आज के समय के खट्टे-मीठे रिश्तों की 4 अलग-अलग कहानियां देखने को मिलेंगीI