Bharti Singh Parenting: कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को इन दिनों अपने काम के साथ बेटे लक्ष्य को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं। उनका बेटा गोला बहुत ही क्यूट है और कॉमेडियन को अक्सर ही उसकी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए देखा जाता है, जिसमें उसकी क्यूटनेस देखने लायक होती है। 3 अप्रैल को गोला 1 साल का हो चुका है और कपल ने अपने बेटे का बर्थडे बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया था। अपनी प्रेगनेंसी के दौरान भी भारती ने पूरे समय काम किया था लेकिन उसके बावजूद भी को खुद का ध्यान रखती थी और अब उन्हें काम के साथ बच्चे को संभालते हुए देखा जाता है। आज हम आपको भारती के कुछ खास पेरेंटिंग टिप्स की जानकारी देते हैं जो दूसरों से बिल्कुल और इनके जरिए को अपने बच्चे का ध्यान रखने के साथ उसे भविष्य में एक बेहतर इंसान बनाना चाहती हैं।
यह भी देखे-छोटी सी उम्र में सुपरस्टार बनी जन्नत जुबैर का इस स्टार से जुड़ चुका है नाम: Jannat Zubair News
ऐसे देती हैं बच्चे पर ध्यान
भारती सिंह को शूटिंग के लिए गोला को घर पर छोड़ कर बाहर जाना पड़ता है ऐसे में वो अपने बच्चे का ध्यान रखने के लिए घर पर लगे हुए कैमरा का इस्तेमाल करती हैं जो उनके फोन से कनेक्ट है, इनके जरिए वो जब चाहे अपने बच्चे को देख सकती हैं।
बात भारती ने खुद भी बताई थी कि मैं कैमरा के जरिए गोला को देखती रहती हूं और अगर वह मिलता भी है तो मुझे नोटिफिकेशन आ जाता है। इस तरह से आधुनिकता का उपयोग कर वो गोला का ध्यान रखती हैं।
परिवार का साथ
अब भारती शूटिंग पर होती हैं तो उनका बेटा घर पर अकेला नहीं होता है, उनके और हर्ष के परिवार के साथ कॉमेडियन की भतीजी और दो हेल्पर हमेशा घर पर रहते हैं जो गोला का ध्यान रखते हैं। भारती के मुताबिक उनका काम पर जाना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर को नहीं जाएंगे तो पैसा कहां से आएगा, अगर वह पैसा नहीं कमाएंगे तो जो सुविधाएं अपने बच्चों को दे पा रहे हैं वह कैसे देंगे। हालांकि, कपल हमेशा ही कोशिश करता है कि उन दोनों में से कोई ना कोई एक गोला के साथ मौजूद रहे। परिवार के साथ अपने बेटे को छोड़कर भारती कहीं ना कहीं आधुनिकता के इस युग में संयुक्त परिवार से दूर जा रहे बच्चों के बीच अपने बच्चे में परिवार के महत्व का गुण डालने की कोशिश कर रही हैं।
बच्चे को पूरा समय देना
अपनी डिलीवरी के 1 दिन पहले तक भारती को शूटिंग सेट पर काम करते हुए देखा गया था और प्रेगनेंसी के पूरे टाइम वह काम संभालती हुई नजर आई थी। लेकिन अब जब गोला उनकी दुनिया में आ चुका है तो अपने काम के साथ अब बच्चे को ध्यान देना भी उनके लिए बहुत जरूरी हो गया है और कपल बहुत ही सोच समझकर लिमिटेड काम लेता है ताकि बच्चे को ज्यादा से ज्यादा समय दिया जा सके।
इंडिपेंडेंट बने बच्चा
भारती के मुताबिक उनका काम करना उनके बच्चे के भविष्य के लिए बहुत जरूरी है और यह उसे कहीं ना कहीं उनकी तरह डालने में मदद भी करने वाला है लेकिन इसी के साथ वह चाहती हैं कि बड़ा होकर उनका बच्चा अपने मां बाप पर बिल्कुल भी डिपेंड ना रहे और उसे जो चाहिए वो खुद वो अपनी मेहनत से हासिल करे।
भारती के मुताबिक जैसे विदेश में बच्चे अपनी पढ़ाई के साथ जॉब भी करते हैं 16 या 18 साल की उम्र के बाद वह अपने मां-बाप पर डिपेंड नहीं रहते हैं इस तरह से वह भी चाहती हैं कि उनका बच्चा उन पर निर्भर ना रहे बल्कि बड़ा होने के बाद खुद कमाए और अपनी जरूरत को पूरा करे।
भारतीय संस्कार
आधुनिकता के इस दौर में बच्चे फैशन और पश्चिमी सभ्यता में इतने ज्यादा खो चुके हैं कि वह भारतीय संस्कृति को भूलने लगे हैं। इन सबके बीच भारती पूरी कोशिश करती हैं कि वह अपने बच्चे को भारतीय संस्कारों से रूबरू करवा सकें और उसे ऐसी चीजें सिखा सके।
इस बात का अंदाजा गोला के सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो के जरिए लगाया जा सकता है जिसमें वह पैपराजी के सामने जय श्री कृष्णा सुनते ही हाथ जोड़ने लगता है और भारती के राधे कृष्णा, गोपाल कृष्णा गाते ही तालिया बजाकर झूमने लगता है।
