छोटी सी उम्र में सुपरस्टार बनी जन्नत जुबैर का इस स्टार से जुड़ चुका है नाम: Jannat Zubair News
Jannat Zubair News

Jannat Zubair News: सोशल मीडिया सेंसेशन और एक्ट्रेस जन्नत जुबैर उम्र में भले ही छोटी हैं लेकिन उन्होंने जो पहचान हासिल की है वो लोगों को पाने में जिंदगी गुजर जाती है। 29 अगस्त 2002 को मुंबई में ही उनका जन्म हुआ था और उनके पिता खुद एक अभिनेता है और एक्ट्रेस को अपने पापा से ही यह टैलेंट मिला है। बचपन से ही उन्हें एक्टिंग का शौक था और अपनी कड़ी मेहनत के दम पर आज वह युवाओं के बीच बहुत लोकप्रिय हैं।

एक्ट्रेस ने अपनी स्कूली पढ़ाई वेस्ट मुंबई के कांदिवली के ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल से पूरी की है। अभी उनकी उम्र इतनी कम है कि उनकी पढ़ाई पूरी नहीं हुई है और वो मुंबई के एक निजी कॉलेज से अपनी पढ़ाई कर रही हैं। लेकिन बताया जाता है कि वह पढ़ने में बहुत होशियार हैं।

ऐसे शुरू हुआ करियर

जन्नत जुबैर वैसे तो सोशल मीडिया की चर्चित हस्ती हैं लेकिन उन्होंने साल 2010 में फेमस टीवी सीरियल दिल मिल गए से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद साल 2011 में उन्हें सीरियल फुलवा में देखा गया और उनके इस किरदार ने उन्हें घर घर में फेमस कर दिया।

अपने इस सीरियल में बेहतरीन एक्टिंग के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार की श्रेणी में इंडियन टेली अवॉर्ड और बोरोप्लस अवॉर्ड भी दिया गया है। इसके बाद से उन्हें कई सारे टीवी शो और म्यूजिक एल्बम में देखा जा चुका है।

ऐसे बनी सोशल मीडिया स्टार

बचपन में ही एक्टिंग डेब्यू करने के बाद ज्यादा चर्चा में जन्नत सुर्खियों में तब आ गई जब उन्होंने टिक टॉक पर वीडियो बनाना शुरू किए। यहां उनकी एक पोस्ट पर मिलियन की संख्या में व्यूज और लाइक्स आने लगे। इसके अलावा वो एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी है और उन्हें सिंगिंग का शौक भी है।

ऐसा रहा फिल्मी करियर

जन्नत ने अपना एक्टिंग टैलेंट सिर्फ टिक टॉक वीडियो और सीरियल में ही नहीं बल्कि फिल्मी दुनिया में ही दिखाया है और यहां पर भी तो बचपन में ही धमाल मचा चुकी थी। अपने एक्टिंग डेब्यू के एक साल बाद साल 2011 में उन्हें आगाह थे वार्निंग नामक एक फिल्म में मुस्कान का किरदार निभाते हुए देखा गया था। इसी साल वो लव का द एंड में मिंटी के किरदार में भी नजर आई थी। साल 2016 में उन्हें तेज रफ्तार, 2017 में व्हाट विल पीपुल से और 2018 में हिचकी में देखा गया था।

कुछ दिन पहले ही जन्नत का गाना बाबू शोना मोना रिलीज हुआ है जिसमें उनका अंदाज बहुत जुदा नजर आ रहा है। खुद इस गाने को अपनी आवाज दी है और फिलहाल इसका ऑडियो रिलीज किया गया है और जल्दी शूटिंग कंप्लीट होने के बाद इसका पूरा वीडियो सामने आएगा।

मिस्टर फैजू के साथ रिश्ता

जन्नत जुबैर की तरह फैजल जो मिस्टर फैजू के नाम से फेमस हैं वो भी एक सोशल मीडिया स्टार हैं और जनता उन्हें बहुत पसंद करती है। इन दोनों कलाकारों को कई मौके पर साथ देखा गया है और फैंस को इनकी जोड़ी बहुत पसंद आती है।

JANNAT

हाल ही में दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने कुछ तस्वीरें शेयर की है जिनके सामने आने के बाद फैंस के एक्साइटमेंट बढ़ गई है और वह इन दोनों को शादी करने की सलाह दे रहे हैं। कुछ लोगों में इसे ईद का गिफ्ट भी मान लिया है और शादी की तारीख पूछ रहे हैं। ये पहली बार नहीं है जब इनके रिलेशनशिप को लेकर बातें की जा रही है। पहले भी दोनों का नाम कई बार जोड़ा जा चुका है हालांकि एक्ट्रेस में हमेशा इन बातों का खंडन किया है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...