Bhabhi Ji Ghar Par Hai actress Shubhangi Atre 10 stunning saree looks
Bhabhi Ji Ghar Par Hai actress Shubhangi Atre 10 stunning saree looks

Overview: भाभी जी घर पर हैं एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे साड़ी में लगती हैं बवाल

'भाभी जी घर पर हैं' शो में अंगूरी भाभी के किरदार से घर-घर पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे अपने ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन, दोनों ही साड़ी लुक्स से फैंस का दिल जीत लेती हैं।

Shubhangi Atre Saree Look: भाभी जी घर पर हैं शो में अंगूरी भाभी के किरदार से घर-घर पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे अपने ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन, दोनों ही साड़ी लुक्स से फैंस का दिल जीत लेती हैं। शो में वह अक्सर सिंपल और ट्रेडिशनल साड़ियों में नजर आती हैं, जो उनके देसी और मासूम किरदार को बखूबी दर्शाते हैं। वहीं, असल जिंदगी में शुभांगी अपने साड़ी कलेक्शन को लेकर काफी एक्सपेरिमेंटल हैं। अगर आप भी साड़ी में बवाल मचाना चाहती हैं, तो आपको भाभी जी के साड़ी लुक्स को रिक्रिएट करना चाहिए। 

व्हाइट नेट डिजाइनर साड़ी

अगर आप कंफर्ट के साथ स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो आपको शुभांगी के इस व्हाइट नेट साड़ी लुक से इंस्पीरेशन लेनी चाहिए। इसके साथ ब्रालेट ब्लाउज और ओपन हेयर में एक्ट्रेस कहर मचा रही हैं। इसके साथ स्टेटमेंट झुमके उनकी अदाओं में चार-चांद लगा रहे हैं। इसे आपको इस राखी के मौके पर जरूर रिक्रिएट करना चाहिए। 

ब्लू कॉटन साड़ी विद ब्रालेट ब्लाउज

अगर आप सादगी भरे अंदाज के साथ साड़ी को कुछ नया लुक देना चाहती हैं, तो आपको इस तरह की प्लेन कॉटन साड़ी के साथ मल्टीकलर ब्रालेट ब्लाउज ट्राई करना चाहिए। ये डेली वियर से लेकर स्पेशल ओकेजन तक हर इवेंट के लिए बेस्ट है। इसके साथ मिनिमल मेकअप करके आप परफेक्ट दिखेंगी। 

ब्लैक प्रिटेंड कॉटन साड़ी

अगर आप ऑफिस जाती हैं और कुछ अलग पहनना चाहती हैं, तो आपको शुभांगी के इस कॉटन साड़ी लुक से इंस्पीरेशन लेनी चाहिए। इसे पहनने के बाद आप बला की खूबसूरत दिख सकती हैं। यंग गर्ल्स भी शुभांगी के इस लुक से इंस्पीरेशन ले सकती हैं। साड़ी को इस अंदाज में स्टाइल करके आप शानदार लगने वाली हैं। 

सिंपल पिंक स्टोनवर्क साड़ी

गुलाबी साड़ी का ट्रेंड तो इंटरनेट पर पहले से ही छाया हुआ है। सिंपल और कुछ अलग पहनना है, तो आपको भाभी जी की इस साड़ी को रिक्रिएट करना चाहिए। पिंक कलर की ये साड़ी किसी आउटिंग और खास ओकेजन के लिए भी बेस्ट है। इसे पहनने के बाद आप कमाल की दिख सकती हैं। इसके साथ लाइटवेट मेकअप में आप कहर मचा देंगी। 

रेड प्रिंटेड साड़ी विद हॉट ब्लाउज

शुभांगी अपने अलग और खास अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उनका ये रेड साड़ी लुक बहुत ही हॉट है। इसके साथ उन्होंने बोल्ड डीप ब्लाउज कैरी किया है, जो बहुत ही क्लासी लग रहा है। साथ में सिल्वर ऑक्सीडाइज ज्वैलरी लुक को और भी जानदार बना रही है। इसे रिक्रिएट करके यंग गर्ल्स भी ऑफिस से कॉलेज तक कहर मचा सकती हैं। उमस भरी गर्मियों के लिए ये लुक परफेक्ट है। 

फ्लोरल ब्लैक नेट साड़ी

अगर आप कुछ नया और स्टाइलिश पहनना चाहती हैं, तो आपको भाभी जी की ये ब्लैक नेट फ्लोरल साड़ी ट्राई करनी चाहिए। इस साड़ी में एक्ट्रेस कमाल की दिख रही हैं। पार्टी और स्पेशल डेट के लिए ये साड़ी परफेक्ट है। इसे आप अपनी डेट नाइट पर भी कैरी कर सकती हैं। 

मेरा नाम सुनेना है और मैं बीते पाँच वर्षों से हिंदी कंटेंट लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विशेष रूप से महिला स्वास्थ्य, मानसिक सेहत, पारिवारिक रिश्ते, बच्चों की परवरिश और सामाजिक चेतना से जुड़े विषयों पर काम किया है। वर्तमान में मैं...