Shubhangi Atre Ex Husband Death: टेलीविजन के सुपरहिट शो “भाभी जी घर पर हैं” में सबकी प्यारी अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली टेलीविजन एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे। हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान अपने पहले पति पियूष पुरी की मृत्यु पर भावुक हो गई। आपको बता दें, पियूष पुरी का निधन 19 अप्रैल 2025 को हुआ था। जो लंबे समय से लिवर सिरोसिस जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। इस दुखद घटना के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए शुभांगी अपनी भावनाओं को साझा करते नजर आई। जिसमें उन्होंने बताया कि डाक्टरों ने पहले ही पीयूष पूरी की हालत देख बता दिया था। कि स्थिति बहुत गंभीर है, लेकिन फिर भी हमें आस थी।
पीयूष की बीमारी के बारे में डॉक्टरों ने पहले ही बता दिया था कि…
इंटरव्यू के दौरान शुभांगी अत्रे ने बताया कि उनके पहले पति पियूष पुरी की बीमारी के बारे में डॉक्टरों ने पहले ही बता दिया था। कि पीयूष की स्थिति बहुत गंभीर है। और आगे चलकर कुछ भी हो सकता है। लेकिन फिर भी हम सभी ने एक उम्मीद बनाए रखी थी। शुभांगी के इस बयान से उनकी पीड़ा और मानसिक स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।
तलाक के बाद बेटी आशी के लिए हेल्दी पेरेंटिंग फॉलो करते थे, शुभांगी और पीयूष
हालांकि शुभांगी और पीयूष के बीच तलाक हो चुका था। लेकिन शुभांगी ने इंटरव्यू में दौरान बातचीत करते हुए कहा। कि “मैं पियूष को प्यार करती थी और मैंने हमेशा उनका सम्मान किया है”। शुभांगी अत्रे दिल से पीयूष पूरी का सम्मान करती थी। और अपने रिश्ते में उतार-चढाव होते हुए भी
दोनों अपनी बेटी आशी के लिए हेल्दी पेरेंटिंग फॉलो करते थे। ताकि उनकी बेटी कभी अपने पिता के प्यार से वंचित न हो।
शादी के 19 साल बाद अलग हो गए थे शुभांगी अत्रे और पीयूष पूरी
शुभांगी अत्रे और पीयूष पुरी की शादी 19 साल तक चली थी। जिससे उन्हें एक बेटी है, जिसका नाम आशी है। शुभांगी अत्रे ने बताया कि तलाक के बाद पियूष हर रविवार को आशी से मिलने आते थे। ताकि उनकी बेटी को अपनी मां और पिता दोनों का प्यार मिल सके। आपको बता दें इस दर्दनाक घटना के बाद भी शुभांगी अत्रे ‘भाभी जी घर पर हैं’ में अपनी भूमिका निभा रही हैं।
