Shubhangi Atre Looks: “भाभी जी घर पर हैं” फेम एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे एक हिम्मती और साहसी महिला हैं। अपने पति पीयूष पूरे से अलग होने के बाद भी वह बिखरी नहीं और लगातार शूटिंग करती रहीं। अब जब उनके एक्स हसबैन्ड पीयूष की मृत्यु लीवर सिरोसिस से हो गई, तो भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और शूटिंग पर जल्दी ही लौट गईं। शुभांगी के इंस्टाग्राम पर नजर डालने से पता चलता है कि शुभांगी न सिर्फ एथनिक ड्रेसेज में खूबसूरत लगती हैं बल्कि उनके समर ड्रेस लुक्स भी शानदार हैं। आइए नजर डालते हैं शुभांगी अत्रे के 6 समर ड्रेस लुक्स पर।
व्हाइट फ्लोरल मैक्सी ड्रेस
शुभांगी की यह मैक्सी ड्रेस व्हाइट कलर में है, जिस पर फ्लोरल प्रिन्ट हैं। यह एक ऑफ शोल्डर तरह की ड्रेस है, जिसके स्लीव्स फ्रिल में हैं। यह एक सिम्पल लेकिन काफी खूबसूरत ड्रेस है, जिसकी डीप नेकलाइन इसे शानदार लुक दे रही है।शुभांगी ने इसके साथ कोई एक्सेसरी नहीं पहनी है और अपने बाल खुले रखे हैं।
ब्लैक समर ड्रेस
यह प्लेन ब्लैक मैक्सी ड्रेस है, जिसकी नेकलाइन पर रेड एम्ब्रॉइडरी वर्क है। साथ ही लाल गुलाब वाली एम्ब्रॉइडरी भी है। नूडल स्ट्रैप स्लीव्स वाली यह ड्रेस इतनी प्यारी है कि कोई भी इसे पहनना चाहेगा। इसके साथ मैच करता लाल गुलाब शुभांगी ने अप बालों का बन बनाकर लगाया है। मिडिल पार्टिंग बाल, आंखों में काजल और होंठों पर रेड लिपस्टिक लगाए वह सुंदर नजर आ रही हैं।
यलो फ्लोरल मैक्सी ड्रेस
लेमन यलो कलर की यह मैक्सी ड्रेस कूल का दूसरा नाम है। यह स्लीवलेस होने के साथ ही आगे लेस वाली है। फुल लेंथ वाली इस ड्रेस को गर्मी के मौसम में न सिर्फ ट्रैवल करते हुए पहना जा सकता है बल्कि इसे दोस्तों के साथ ब्रन्च पर जाते हुए भी पहन सकते हैं। यह लुक में भी बहुत प्यारी है, जिसे शुभांगी ने खुले बालों और सन ग्लासेज के साथ पेयर किया है।
रेड ड्रेस
रेड कलर की इस ड्रेस को शुभांगी ने ट्रैवल करते हुए पहना है। यह एक शॉर्ट लेंथ ड्रेस है, जिसकी नेकलाइन स्क्वायर और स्लीव्स पफ लुक में है। यह एक सिम्पल ड्रेस है, जिसे शुभांगी ने बंधे बालों और सन ग्लासेज के साथ पेयर किया है। यह एक स्विमिंग पूल के किनारे वाली फोटो है, जिसमें शुभांगी रिलैक्स करते हुए नजर आ रही हैं।
ब्राउन ड्रेस
शुभांगी की यह ब्राउन ड्रेस सिम्पल है लेकिन इसके बाएं ओर लगा गुलाब इसे रिच लुक दे रहा है। यह भी एक स्लीवलेस ड्रेस है, जिसकी लेंथ फुल है। शुभांगी ने इसके साथ गले में सिर्फ एक पेंडेंट चेन पहनी है और हमेशा की तरह अपने बाल खुले रखे हैं। उन्होंने अपने एक पैर में कड़े पहने हैं, जो काफी स्लीक और डिफरेंट लुक दे रहा है। पानी में खेलती शुभांगी की खूबसूरती और खुशी साफ झलक रही है।
सनशाइन यलो ड्रेस
शुभांगी की यह यलो ड्रेस कूल और क्यूट है। यह सनशाइन यलो है, जिसके स्लीव्स फ्रिल पैटर्न में हैं। यह एक डीप प्लंजिंग नेकलाइन ड्रेस है, जिसके साथ शुभांगी ने ऑक्सीडाइज्ड लॉन्ग नेकलेस पहना है। हमेशा की तरह अपने बाल खुले रखे हैं और एक पैर में कड़ा पहना है।
