BB 17 Next Episode: बिग बॉस सीजन 17 लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो को शुरू हुए साथ हफ्ते हो चुके हैं और मेकर्स ने दर्शकों का एंटरटेनमेंट करने के लिए अब तक बहुत से ट्विस्ट इस शो में डालें हैं। घर में कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई झगड़ा भी लगातार जारी है। यहां किसी की दोस्ती दुश्मनी में बदल रही है तो किसी को एक दूसरे का दोस्त बनते हुए देखा जा रहा है। अब आने वाले समय में बिग बॉस के घर में एक और धमाल मचने वाला है जो घर में रहने वाले लोगों को 440 वोल्ट का झटका देगा।
Also read : बिग बॉस हॉउस से एक ही दिन में बाहर आए ओरी, अंकिता-नील की हुई जबरदस्त लड़ाई: BB 17 Update
खत्म होंगे मोहल्ले
आपको बता दें कि बिग बॉस घर वालों के लिए एक जबरदस्त ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं। इसका एक प्रोमो सामने आया है जिसमें दिखाया जा रहा है कि घर की लाइट अचानक ही बंद चालू होने लगेगी। इसके बाद बिग बॉस अनाउंसमेंट करते हुए सभी लोगों को बाहर आने को कहेंगे और अपने-अपने कमरे में से अपना सामान निकालने को कहेंगे। घरवालों को सामान्य इकट्ठा करने के लिए कुछ वक्त दिया जाएगा और इसके बाद सभी घर के चौक में इकट्ठा होंगे।
नहीं दिख रहा फ्रंट फुट गेम
बता दें कि बिग बॉस के मेकर्स यह कदम इसलिए उठा रहे हैं क्योंकि शो को चलते हुए 7 हफ्ते बीत चुके हैं लेकिन अब तक किसी ने भी फ्रंट फुट पर अपना गेम नहीं दिखाया है। सभी एक दूसरे के पीठ पीछे बातें करते हुए दिखाई देते हैं और सामने आने पर किसी को किसी से कोई मतलब नहीं होता। सलमान खान और करण जौहर दोनों नहीं घर के लोगों का असली चेहरा बाकी लोगों के सामने रखा है लेकिन इसके बावजूद भी इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। यही कारण है कि अनाउंसमेंट में बिग बॉस इन्हें कहेंगे कि आप लोगों ने अपने चेहरे पर मुखौटे पहन रखे हैं घर के मोहल्ले अब बंद हो चुके हैं। अब आप लोग चौक में ही रहिए और यहीं पर आपको सोना है। यह सुनकर सभी घर वाले शॉक रह जाते हैं। अब मेकर्स का यह फैसला शो में क्या ट्विस्ट लाता है ये आने वाला वक्त ही बताएगा।
