viral timetable of a 6 year old on twitter
viral timetable of a 6 year old on twitter

बच्चे सच में बहुत ही रचनात्मक और मनोरंजक होते हैं। ट्विटर पर वायरल हो रहा ये अनोखा टाइम टेबल बच्चों के कमाल के दिमाग का एक प्रूफ है। @Laiiiibaaaa नाम के एक यूजर ने अपने 6 वर्षीय चचेरे भाई मोहिद का टाइम टेबल ट्वीटर पर पोस्ट किया है। जिसमें बच्चे ने लड़ाई के लिए भी वक्त तय किया है, जिसकी वजह से ये टाइम टेबल वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद आपका भी दिमाग चकरा जाएगा।

उम्र और वक्त के साथ हमारे पास टाइम की कमी हो जाती है। वहीं इस बच्चे ने अपने इस खास टाइम टेबल में लड़ने और आराम करने के वक्त को भी मेंशन किया है। स्वाभाविक रूप से, यह मनमोहक समय सारिणी ट्विटर पर वायरल हो गई। मोहिद के बड़े चचेरे भाई ने ट्विटर पर उसकी तस्वीर अपलोड करते हुए कैप्शन दिया, “मेरे 6 साल के चचेरे भाई ने यह समय सारिणी बनाई… पढ़ाई के लिए सिर्फ 15 मिनट, मोहिद का बाकी समय अपने लिए है।”

यह भी देखें-मानसून में ये किचन हैक्स कर देंगे आपके काम को आसान: Monsoon Kitchen Hacks

मोहिद अपने दिन की शुरुआत एक घंटे टीवी समय के साथ करता है और फिर पूरे 3 घंटे “फाइटिंग टाइम” के लिए समर्पित करता है। शाम को वह अपनी लाल कार से खेलता है और काम से लौटने के बाद अपने पिता की मदद करता है और उनके साथ खेलता है। नेटिज़न्स अपने एंटरटेंमेंट को रोक नहीं सके और इस मासूम और प्यारे से टाइम टेबल पर अपने रिएक्शन्स देने लगे।

मेरा नाम सुनेना है और मैं बीते पाँच वर्षों से हिंदी कंटेंट लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विशेष रूप से महिला स्वास्थ्य, मानसिक सेहत, पारिवारिक रिश्ते, बच्चों की परवरिश और सामाजिक चेतना से जुड़े विषयों पर काम किया है। वर्तमान में मैं...