bhutan literature festival 2023
bhutan literature festival 2023

साहित्य और रिर्टन एक्सप्रेशन की कला लंबे समय से प्रेरणा, आत्मनिरीक्षण और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का स्रोत रही है। साहित्य का ये उत्सव लेखकों को अपनी रचनात्मकता और अंतर्दृष्टि प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करता है। भूटान साहित्य उत्सव एक ऐसा मंच है, जो विद्वानों और उत्सुक पाठकों को एक साथ लाता है। साथ ही ये कम्यूनिटी और बौद्धिक विकास को बढ़ावा देता है।

साहित्य का जश्न मनाने के लिए ड्रुक्युल्स लिटरेचर फेस्टिवल (डीएलएफ) से बेहतर जगह क्या हो सकती है? भूटान इकोज़ ड्रुक्युल लिटरेचर फेस्टिवल (डीएलएफ) के 12वें संस्करण के साथ वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है।

Bhutan festivalsBhutan festivals
Bhutan festivals

देश का प्रीमियम साहित्यिक उत्सव साहित्य, कला और संस्कृति के जादू के साथ 4 से 6 अगस्त 2023 जारी रहेगा। रॉयल यूनिवर्सिटी ऑफ भूटान ऑडिटोरियम में इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन होने वाला है।

क्या है खास

डीएलएफ 2023 में 35 से अधिक व्यक्तिगत सत्रों और कार्यक्रम लाइनअप होंगे। इस महोत्सव में दुनिया भर के प्रसिद्ध लेखकों, विचारकों और कलाकारों के जुड़ने की खबरें हैं। डीएलएफ पॉप-अप कला प्रदर्शनियों, मनमोहक संगीत प्रदर्शनों, इंटरैक्टिव कार्यशालाओं, आकर्षक स्पोकन-वर्ड ओपन माइक नाइट्स, कविता पाठ, फिल्म स्क्रीनिंग और कई अन्य एक्सपीरिंयस के साथ आपको मंत्रमुग्ध करने वाला है।

“रीकनेक्टिंग एंड रिवाइविंग” थीम

इस साल “रीकनेक्टिंग एंड रिवाइविंग” थीम के साथ इसका अयोजन किया जा रहा है। प्रकृति पर बच्चों की सचित्र पुस्तकों के लिए जाने जाने वाले फ्रांसीसी कलाकार बेंजामिन फ्लॉव और अंतर्राष्ट्रीय बुकर विजेता गीतांजलि श्री, टॉम्ब ऑफ सैंड की लेखिका भी इस प्रोगाम में शामिल होने वाले हैं।

मेरा नाम सुनेना है और मैं बीते पाँच वर्षों से हिंदी कंटेंट लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विशेष रूप से महिला स्वास्थ्य, मानसिक सेहत, पारिवारिक रिश्ते, बच्चों की परवरिश और सामाजिक चेतना से जुड़े विषयों पर काम किया है। वर्तमान में मैं...