Unique Book Store: चीन के शेनयांग शहर में अनूठे स्पाइरल डिजाइन वाला एक बुक स्टोर बनाया गया, जिसकी शुरुआत हो चुकी है। खूबसूरती की बेहतरीन मिसाल पेश करते इस बुक स्टोर के डिजाइन को देखने के लिए लोग खासतौर से पहुंच रहे हैं। इस स्टोर की सीढ़ियां ही नहीं बल्कि बुक शेल्फ से भी स्पाइरल आकार में डिजाइन किए गए हैं। किताबों की इस खूबसूरत दुकान और इसकी बुक शेल्फ को शंघाई की एक फर्म एक्स प्लस लिविंग स्टूडियोज़ के ली शियांग ने डिज़ाइन किया है। जो अब तक कई बुक स्टोर्स को डिजाइन कर चुके हैं। पब्लिशर जिन हाओ ने झोंग्शहयूज बुक स्टोर्स की स्थापना की थी। इनके बुक स्टोर्स की चेन पूरे चीन में फैली हुई हैं। इस बुक स्टोर में चार सेक्शन बनाए गए हैं। इसमें कॉन्सेप्ट एरिया, फोरम एरिया, बच्चों के पढ़ने का कमरा और एक सम्मेलन स्थान यानी कांफ्रेस स्पेस शामिल हैं। इसके अलावा स्पाइरल से होकर गुज़रने वाला काला टेबल इस स्टोर की खूबसूरती को चार चांद लगा रहा है।
Unique Book Store: स्पाइरल आकार का बुक स्टोर चीन के शेनयांग शहर में शुरू हुआ
