Summary: बोरी में सिक्के लेकर शोरूम पहुंचा किसान, दीवाली पर बेटी को मिली नई स्कूटी
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक दिल को छू लेने वाली कहानी सामने आई है। दीवाली के मौके पर एक किसान अपनी मेहनत से जमा किए गए सिक्कों की बोरी लेकर शोरूम पहुंचा और अपनी बेटी के लिए नई स्कूटी खरीदी।
Viral Videos: सोशल मीडिया के जमाने में अक्सर कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर हमारे मन में सवाल उठते हैं या कभी-कभी गुस्सा भी आता है। ऐसे ही बहुत कम वीडियो होते हैं जो देखकर हमारा दिल भर आता है। ऐसा ही एक वीडियो दीवाली के दिन का सामने आया है, जिसे देखकर किसी की भी आंखें नम हो जाएं। इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक आदमी अपनी बेटी के लिए स्कूटी खरीदने के लिए बोरी भरकर सिक्के लेकर शोरूम पहुंचा। तो चलिए जानते हैं कि यह वीडियो कहां का है और इस व्यक्ति ने कितने रुपए सिक्कों के जरिए स्कूटी खरीदी।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फोटो

दरअसल, यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले का है, जहां दिवाली के दिन देवनारायण होंडा शोरूम में एक किसान अपने पूरे परिवार के साथ स्कूटी खरीदने पहुंचा था। भुगतान के दौरान उसने कुछ राशि नोटों में दी और बाकी ₹40,000 सिक्कों के रूप में चुकाए। 10 और 20 के सिक्के मिलाकर कुल 40 हजार थे, लेकिन उसका भुगतान करने का तरीका सबको हैरान कर देने वाला था। किसान ने बताया कि उसने यह पैसा पिछले 6 महीनों की मेहनत से इकट्ठा किया था। बाकी राशि उसने नोटों में चुकाई।
सिक्के गिनने में स्टाफ को लगे 3 घंटे

बता दे, सिक्कों की इतनी बड़ी मात्रा को गिनने में शोरूम के कर्मचारियों को 3 घंटों लग गए। इसके बावजूद, शोरूम के मालिक आनंद गुप्ता ने खुशी-खुशी सिक्कों को स्वीकार किया और किसान की मेहनत का सम्मान करते हुए परिवार को स्कूटी के साथ एक विशेष उपहार भी दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दिखाई दे रहा है कि काउंटर पर कर्मचारी ढेर सारे सिक्के गिनते हुए हैं और किसान परिवार अपने साथियों के साथ खड़ा है। इस दौरान कर्मचारी खुशी-खुशी बताते हैं कि किसान परिवार ने पूरे प्यार और मेहनत से जमा की हुई रकम से स्कूटी खरीदी।
किसान की मासूमियत दिल छू लेगी
किसान बजरंग राम भगत अपनी बेटी चंपा के लिए स्कूटी खरीदने आए थे। केसरा गांव के रहने वाले बजरंग राम भगत ने शोरूम में पूछताछ करते हुए कहा कि क्या सिक्कों में भुगतान करने पर उन्हें स्कूटी मिल सकेगी। शोरूम के मालिक ने उनकी इच्छा पूरी की और परिवार को खुशी-खुशी स्कूटी सौंप दी।वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि परिवार के साथ तीन महिलाएं और दो पुरुष मौजूद थे। सभी की खुशी देखकर शोरूम का स्टाफ भी खुश दिखाई दे रहा था। किसान पिता की मेहनत और संकल्प ने सबका दिल जीत लिया। आपको बता दें कि इस पिता की मासूमियत और मेहनत को देखकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई उन्हें बेहद अच्छे पिता बता रहा है, तो कोई उनकी मेहनत की तारीफ कर रहा है, जिन्होंने पाई-पाई जोड़कर अपनी बेटी के लिए इतनी महंगी स्कूटी खरीदी।
