कोविड 19 के कारण लोग अपने अपने घरों में पूरी तरह से कैद हैं और मात्र कुछ ही लोग ऐसे हैं, जो बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में कंपनिया लोगों को नायाब डेस्टिनेशन आफॅर कर रही हैं। मसलन एअरबीएनबी ने कैल्फिोर्निया के रेगिस्तान में एक उड़न तश्तरी जैसा पाॅड होम तैयार किया है। यहां एक रात ठहरने का किराया करीबन 22 हज़ार रूपये है।