दुनिया का सबसे छोटा रेगिस्तान, जहां होती है बर्फबारी: Carcross Desert
Carcross Desert

तपती गर्मी नहीं यहां पड़ती है बर्फ

सर्दी के मौसम में खूब बर्फ पड़ती है और रेत पर जमा बर्फ का आनंद लेने हज़ारों पर्यटक पहुंचते हैं।

Carcross Desert: रेगिस्तान का नाम लेते ही हमारे दिमाग के तपती गर्मी और रेत घूमने लगती होगी, लेकिन एक रेगिस्तान ज़रा अनोखा है। इसका अनोखापन है कि यहां तपती गर्मी नहीं बल्कि बर्फबारी होती है और मौसम ठंडा रहता है। यह रेगिस्तान है कनाडा के यूकोन शहर में, जिसका नाम कारक्रॉस है। यह दुनिया का सबसे छोटा रेगिस्तान है, जो कि एक वर्ग मील में फैला हुआ है। कारक्रॉस डेज़र्ट को अब एडवेंचर प्ले ग्राउंड की तरह तैयार किया गया हैं, जहां बाइक लवर्स अपना शौक पूरा करने पहुंचते हैं।

सर्दी के मौसम में खूब बर्फ पड़ती है और रेत पर जमा बर्फ का आनंद लेने हज़ारों पर्यटक पहुंचते हैं। वास्तव में यह बर्फीला इलाका ही है लेकिन वैज्ञानिकों के लिए यह शोध का अभी भी विषय बना हुआ है कि बर्फीले इलाके में रेगिस्तान कैसे बना।

सोनल शर्मा एक अनुभवी कंटेंट राइटर और पत्रकार हैं, जिन्हें डिजिटल मीडिया, प्रिंट और पीआर में 20 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने दैनिक भास्कर, पत्रिका, नईदुनिया-जागरण, टाइम्स ऑफ इंडिया और द हितवाद जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम किया...