चीन के टेंगर रेगिस्तान में है ये अनूठी होटल
ऐसी एक जगह चीन के टेंगर रेगिस्तान मे है जहां स्टार शेप का बना रिज़ॉर्ट यह सुविधा देता है।
China Desert Hotel: रेगिस्तान का नाम लेने पर हमारे ज़ेहन में दूर-दूर बस रेत ही रेत नज़र आती है। यह बिलकुल सही है लेकिन क्या हो अगर इस रेतीली जगह पर आपको एक लग्ज़रियस होटल मिल जाए जहां से आप स्टार गेज़िंग का मज़ा ले सकते हों। ऐसी एक जगह चीन के टेंगर रेगिस्तान मे है जहां स्टार शेप का बना रिज़ॉर्ट यह सुविधा देता है। इसका नाम है डेज़र्ट स्टार होटल। साल 2020 से यह पर्यटकों के लिए खुला है और इस फाइव स्टार होटल में पर्यटक स्टार गेज़िंग, सैंड थेरेपी और साइट सीइंग कैंटीन में डिनर का मज़ा लेते हैं।
फिलहाल स्थिति यह है कि चीन के कई शहर गर्मी से परेशान है और इसके बावजूद भी इस जगह पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। 185 कमरे वाला यह होटल साइंस सेंटर, थिएटर, आउटडोर स्विमिंग पुल और हेल्थ सेंटर के लिए भी जाना जाता है।