Anupama Upcoming Twist : टेलीविजन के चर्चित शो अनुपमा में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो में 5 साल का लंबा लीप आ गया है जिसके बाद अब कहानी पूरी तरह से बदली हुई दिखाई दे रही है। अनुज और अनुपमा का तलाक हो चुका है और यह दोनों अलग हो चुके हैं। अपनी जिंदगी के इस हादसे के बाद अनुपमा ने खुद को एक काल कोठरी में बंद कर दिया है। यहां पर रहते हुए वह एक मशहूर यूट्यूबर बन चुकी है लेकिन आज तक उसकी किसी से मुलाकात नहीं हुई है। उधर एक एपिसोड में यह बताया क्या है कि देविका अनुपमा को अमेरिका का टिकट थमा देती है जिसके बाद वह विदेश जाने के बारे में सोचने लगती है। अब आने वाले एपिसोड में अनुपमा को अमेरिका जाने के लिए तैयार होते हुए देखा जाएगा इसके बाद कहानी में मोड़ आने वाला है।
Also read: ‘अनुपमा’ की भाभी अश्लेषा सावंत के 5 ब्लाउज डिजाइन हैं टॉप क्लास: Celebrity Blouse Designs
अनुपमा को याद आएगी मां
शो के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा की अनुपमा 5 साल में पहली बार अपने घर की खिड़कियां खोलेगी तभी उसे पुरानी यादें सताने लगेगी। वह अनुज के आरोपी और घर वालों के तानों की बातें सोचकर सहम जाती है। उसके बाद उसे अपनी मरी हुई मां की याद आने लगती है जो उसे अमेरिका जाने को कहती है। इस दौरान अनुपमा बार-बार कहती है कि वह जैसी है ठीक है और उसे लोगों का सामना करने में डर लगता है। हालांकि, आखिर में वह अमेरिका जाने का फैसला लेती है और पैकिंग करने लगती है।
अनुपमा और मनीष की मुलाकात
कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है क्योंकि 5 साल बाद जब अनुपमा घर से बाहर कदम रखेंगी तो वह उस बच्चों से मिलेगी जिसने 5 साल तक उसकी मदद की है। बस बच्चे को घर की चाबी और ढेर सारी चॉकलेट देकर जाती है। इसके बाद में देविका को फोन कर दिया और बोलती है कि यह नंबर नई अनुपमा का है और मैं अमेरिका जा रही हूं। इसके बाद वह अपने रिश्तों को छोड़ते हुए फ्लाइट में चढ़ जाती है। यहां पर उसे छोटी अनोखी याद आती है और फिर उसकी मुलाकात मनीष गोयनका से होती है, जो ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाई देते हैं।
खड़ी होगी नई मुसीबत
अब एपिसोड में यह दिखाया जाएगा की अनुपमा अमेरिका तो पहुंच जाएगी लेकिन उसकी जिंदगी में नई परेशानी खड़ी हो जाएगी। वह यहां पर एक गुजराती रेस्टोरेंट में जॉब करने के लिए जाएगी लेकिन जब तक वह अमेरिका पहुंचती है यह रेस्टोरेंट बंद हो जाता है। इस वजह से वह परेशानी में पड़ जाती है। उसके पास ना ज्यादा पैसे रहते हैं और ना ही वह यहां पर किसी को जानती है। अब ऐसे में वो किस तरह से वह अमेरिका में अपनी जिंदगी गुजारती है यह आने वाले एपिसोड में बताया जाएगा।
