Ankita Lokhande Got Angry on The Question of Pregnancy
Ankita Lokhande Got Angry on The Question of Pregnancy

Overview: प्रेग्नेंसी के सवाल पर भड़कीं अंकिता लोखंडे: '

अंकिता लोखंडे ने लगातार प्रेग्नेंसी से जुड़े सवालों पर अपनी नाराज़गी जताई है। उन्होंने कहा कि ढीले कपड़े पहनने या थोड़ा वज़न बढ़ने पर लोग उनकी प्रेग्नेंसी का अंदाज़ा लगाते हैं, जिससे उन पर दबाव महसूस होता है। अंकिता ने साफ किया कि जब भी ऐसा कुछ होगा, वह खुद इसकी घोषणा करेंगी, और लोगों से उन्हें अकेला छोड़ने की अपील की।

Ankita Lokhande Got Angry on The Question of Pregnancy: टेलीविजन एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर पूछे जा रहे लगातार सवालों पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है। उन्होंने कहा कि लोग जिस तरह से बार-बार उनसे यह सवाल पूछते हैं, उससे उन पर मानसिक दबाव पड़ता है। अंकिता ने साफ-साफ कहा कि जब भी ऐसा होगा, वह खुद इसकी घोषणा करेंगी।

प्रेग्नेंसी के सवाल पर भड़कीं अंकिता

अंकिता लोखंडे ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि हर बार जब वह मीडिया के सामने आती हैं, तो उनसे यही सवाल पूछा जाता है कि क्या वह प्रेग्नेंट हैं। उन्होंने कहा, “मैं नहीं जानती कि लोगों को ऐसा क्यों लगता है। जब भी मैं थोड़ा वज़न बढ़ा लेती हूँ, या कोई ढीले कपड़े पहनती हूँ, तो हर कोई यही कहने लगता है कि ‘वह प्रेग्नेंट है।”

अंकिता ने कहा कि इस तरह के सवाल उन्हें परेशान करते हैं। उन्होंने कहा, “यह बहुत ज्यादा होता है। मैं नहीं जानती कि यह सब क्या है। मेरी शादी अभी-अभी हुई है, पर हर कोई मुझसे यही पूछता है कि क्या मैं प्रेग्नेंट हूँ? यह बहुत दबाव महसूस कराता है।”

‘जब होगा, बता दूंगी’

Ankita Lokhande Got Angry on The Question of Pregnancy
Ankita Lokhande Got Angry on The Question of Pregnancy

अंकिता ने साफ-साफ कहा कि अगर वह प्रेग्नेंट होंगी तो वह खुद इस ख़बर को सबके साथ साझा करेंगी। उन्होंने कहा, “अगर मैं कभी प्रेग्नेंट होती हूँ, तो मैं इसे सबसे पहले सबको बताऊंगी। इसलिए प्लीज मुझे अकेला छोड़ दें। जब भी कुछ होगा, मैं इसे सबसे पहले घोषणा करूंगी।”

अंकिते लोखंडे ने दिसंबर 2021 में अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन से शादी की थी। शादी के बाद से ही, सोशल मीडिया पर अक्सर उनकी प्रेग्नेंसी की अटकलें लगाई जाती रही हैं। इन अटकलों को अक्सर उनकी ड्रेसिंग स्टाइल या वज़न में आए बदलाव से जोड़ा जाता है।

क्या सेलेब्रिटीज़ की निजी ज़िंदगी पब्लिक प्रॉपर्टी है?

जब कोई पब्लिक फिगर बन जाता है, तो लोग उनकी ज़िंदगी के हर पहलू में दिलचस्पी लेने लगते हैं। अंकिता के मामले में, शादी के तुरंत बाद उनके कपड़ों और वज़न में आए छोटे-छोटे बदलावों को भी प्रेग्नेंसी से जोड़कर देखा जाने लगा। यह दिखाता है कि लोग यह मान लेते हैं कि एक महिला का अगला कदम बच्चे को जन्म देना ही होना चाहिए, और अगर ऐसा नहीं हो रहा, तो उन्हें सवाल पूछने का अधिकार है।

‘माँ बनने’ का सामाजिक दबाव

Ankita Lokhande
Social pressure to be a mother

यह दबाव सिर्फ मीडिया तक सीमित नहीं है। अंकिता ने खुद बताया कि उनका परिवार भी उनसे बच्चे के बारे में सवाल करता है। यह एक ऐसा दबाव है जो हर शादीशुदा महिला महसूस करती है, चाहे वह एक एक्ट्रेस हो या आम इंसान। समाज का यह मानना है कि शादी का मकसद ही आगे चलकर परिवार बढ़ाना है, और इस मान्यता की वजह से महिलाओं को अक्सर उनके करियर या व्यक्तिगत फैसलों के बजाय उनकी बायोलॉजिकल क्लॉक के आधार पर परखा जाता है। अंकिता लोखंडे का जवाब सिर्फ एक नाराजगी नहीं, बल्कि उन सभी महिलाओं की आवाज़ है जो अपने जीवन के फैसले खुद लेना चाहती हैं।

लाफ्टर शेफ्स शो में की थी प्रेग्नेंसी की घोषणा

दरअसल, अंकिता लोखंडे ने ‘लाफ्टर शेफ्स’ नामक शो के एक एपिसोड में मज़ाक में कहा था कि वह प्रेग्नेंट हैं। शो के दौरान, जब कृष्णा अभिषेक उन्हें दौड़ा रहे थे, तो अंकिता ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, “मैं प्रेग्नेंट हूँ, भाग नहीं सकती।” इस बयान के बाद ही उनकी प्रेग्नेंसी की अफवाहें बहुत तेज़ हो गईं। हालांकि, बाद में अंकिता और उनके पति विक्की जैन ने अपने व्लॉग में इस बात का खुलासा किया कि वह प्रेग्नेंट नहीं हैं।

परिवार का भी है दबाव

अंकिता ने यह भी बताया कि केवल मीडिया ही नहीं, बल्कि उनका परिवार भी उनसे लगातार बच्चे को लेकर सवाल करता रहता है। विक्की जैन ने भी एक इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की कि उनके परिवार में भी प्रेग्नेंसी के बारे में बातचीत होती रहती है। विक्की ने मज़ाकिया लहजे में कहा था, “न्यूज़ तो काफी वक्त से चल रही है, प्रेग्नेंसी कब होगी, यह सवाल होना चाहिए।” इस तरह, अंकिता पर केवल बाहरी दुनिया से ही नहीं, बल्कि अपने परिवार से भी दबाव महसूस होता है।

शादी के बाद भी बनी हुई हैं सुर्खियों में

दिसंबर 2021 में शादी करने के बाद से ही अंकिता और विक्की लगातार सुर्खियों में हैं। ‘बिग बॉस 17’ में एक साथ हिस्सा लेने के बाद उनकी लोकप्रियता और भी बढ़ गई। हालाँकि, शो के दौरान दोनों के बीच काफी झगड़े भी हुए, लेकिन उन्होंने हमेशा एक-दूसरे का साथ दिया। दोनों के बीच की केमिस्ट्री और रिश्ते की गहराई उनके फैंस को बहुत पसंद आती है, यही वजह है कि उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी हर खबर को लोग उत्सुकता से देखते हैं।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...