Ankita Lokhande supported Premanand Maharaj statement that only 4 out of 100 girls are pure fans are angry
Ankita Lokhande supported Premanand Maharaj statement that only 4 out of 100 girls are pure fans are angry

Overview: अंकिता लोखंडे ने किया प्रेमानंद महाराज के बयान का सपोर्ट

हाल ही में जाने-माने आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज एक विवाद के केंद्र में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर उनके एक वीडियो क्लीप को लेकर काफी बवाल मचा, जिसमें उन्होंने आज के रिश्तों पर कमेंट किया था।

Ankita Lokhande Supported Premanand Maharaj Statement:  हाल ही में जाने-माने आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज एक विवाद के केंद्र में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर उनके एक वीडियो क्लीप को लेकर काफी बवाल मचा, जिसमें उन्होंने आज के रिश्तों पर कमेंट किया था। कुछ लोगों ने उनकी बातों को महिलाओं के खिलाफ माना, जिसके बाद उन्हें ऑनलाइन जमकर ट्रोल किया गया। हालांकि, इस विवाद के बाद अब टीवी जगत के कुछ जाने-माने चेहरे उनके समर्थन में आगे आए हैं। सेलिब्रिटी मास्टरशेफ फेम राजीव अदातिया और एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने खुलकर प्रेमानंद जी का पक्ष लिया है।

राजीव अदातिया ने दिया करारा जवाब

राजीव अदातिया ने अपने सोशल मीडिया पर प्रेमानंद जी के वायरल वीडियो का पूरा हिस्सा शेयर करते हुए एक दमदार पोस्ट लिखी। उन्होंने कहा, “बिल्कुल सही कहा! कान खोलो! इन्होंने दोनों लड़की और लड़के के लिए बोला है! और वह जो बोल रहे हैं वह बिल्कुल सच है! प्रेमानंद जी महाराज को पूरा समर्थन!” राजीव ने आगे कहा कि इस मुश्किल समय में, प्रेमानंद जी जैसे लोग अध्यात्म की सादगी को वापस ला रहे हैं। उनकी बातों में कुछ भी गलत नहीं था। राजीव की इस पोस्ट को देखकर अंकिता लोखंडे ने भी उनका समर्थन किया और इस रील को अपनी प्रोफाइल पर शेयर किया।

फैंस ने किया राजीव का जमकर सोपर्ट

राजीव के इस कदम की उनके फॉलोअर्स और प्रेमानंद जी के समर्थकों ने जमकर तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, “सोशल मीडिया इस पीढ़ी के लिए बहुत जहरीला है। इसे शेयर करने के लिए शुक्रिया राजीव।” एक और यूजर ने कहा कि आज कोई सच सुनना ही नहीं चाहता। यह आज का कड़वा सच है। एक तीसरे यूजर ने तो यह भी कहा कि लोग एक आध्यात्मिक गुरु से और क्या उम्मीद करते हैं? उनकी बातों को दोनों लिंगों के लिए समझा जाना चाहिए था, जहां वह आज के कलयुग में प्यार और विश्वास की कमी के बारे में बात कर रहे थे।

अंकिता ने भी किया प्रेमानंद महाराज का सपोर्ट

अंकिता लोखंडे ने भी प्रेमानंद महाराज का सपोर्ट किया और एक स्टोरी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। हालांकि, उनके कुछ फैंस को उनका ऐसा करना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। वहीं, बहुत से फैंस उनके सपोर्ट में नजर आए। 

क्या था प्रेमानंद जी का बयान?

Ankita Lokhande Supported Premanand: Ankita also supported Premananda Maharaj
Ankita also supported Premananda Maharaj

प्रेमानंद जी महाराज ने अपने वीडियो में आज के रिश्तों के बदलते स्वरूप पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि आज के जमाने में 100 में से सिर्फ 2 से 4 लड़कियां ही पवित्र होती हैं। हालांकि उन्होंने यह बात दोनों लिंगों के संदर्भ में कही थी, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी इस एक टिप्पणी ने लोगों को भड़का दिया। इस टिप्पणी को लेकर लोगों ने उन पर सवाल उठाए और उन्हें एकतरफा मानसिकता का होने का आरोप लगाया।

एक यूजर ने लिखा, “पवित्र क्या है? लड़कों के लिए यह शब्द क्यों नहीं इस्तेमाल किया जाता? इन ढोंगी बाबाओं के एकतरफा मानक क्यों?” वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, “100 स्वामियों में से कितने 1800 के दशक के किसी स्कूल इंस्पेक्टर की तरह ‘पवित्रता’ को मापे बिना महिलाओं का सम्मान करते हैं?”

मेरा नाम सुनेना है और मैं बीते पाँच वर्षों से हिंदी कंटेंट लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विशेष रूप से महिला स्वास्थ्य, मानसिक सेहत, पारिवारिक रिश्ते, बच्चों की परवरिश और सामाजिक चेतना से जुड़े विषयों पर काम किया है। वर्तमान में मैं...