Summary: युविका ने कहा कि एक्ट्रेसेज को 8 घंटे काम करने पर मिलना चाहिए सपोर्ट
टीवी और फिल्म अभिनेत्री युविका चौधरी ने मातृत्व और करियर के बीच संतुलन बनाने की चुनौतियों पर खुलकर अपनी राय रखी। उन्होंने दीपिका पादुकोण के 8 घंटे की शिफ्ट वाले सुझाव का समर्थन किया और कहा कि इंडस्ट्री में लंबे समय से काम कर रहे कलाकारों को यह सम्मान मिलना चाहिए।
Yuvika on Deepika Padukone: टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस युविका चौधरी इन दिनों मातृत्व का अनुभव कर रही हैं। एक ओर जहां वे अपने जीवन के इस नए अध्याय का आनंद ले रही हैं, वहीं दूसरी ओर उन्होंने कामकाजी माताओं की चुनौतियों पर भी खुलकर बात की है। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने दीपिका पादुकोण के ‘8 घंटे की शिफ्ट’ वाले विचार को सपोर्ट किया और बताया कि मातृत्व के साथ परोरफेशनल लाइफ को बैलेंस करना कितना मुश्किल है।
करियर और बच्चे को मैनेज करने पर क्या कहा युविका चौधरी ने?
युविका ने साफ कहा, “मां बनना आसान नहीं है और मां बनने के बाद काम करना तो बिल्कुल भी आसान नहीं है। यह एक महिला के लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है। अगर कोई महिला इन सबके बावजूद अपने काम से प्यार करती है और वापस काम पर लौट रही है, तो यह उसकी लगन को दर्शाता है।” उनके अनुसार, मातृत्व के बाद भी काम पर लौटना केवल मजबूरी नहीं, बल्कि प्रोफेशनल कमिटमेंट और जुनून का परिणाम है। उन्होंने उन सभी महिलाओं को सराहा, जो मातृत्व के साथ-साथ अपने करियर को भी संतुलित कर रही हैं।
दीपिका पादुकोण के विचारों का समर्थन
हाल ही में दीपिका पादुकोण ने इंडस्ट्री में 8 घंटे की शिफ्ट लागू करने का सुझाव दिया था, जिससे कामकाजी महिलाओं को काम और निजी जीवन में संतुलन बनाने में मदद मिल सके। इस पर युविका ने पूरी तरह सहमति जताते हुए कहा, “जो इतने सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं, उन्हें उतनी इज्जत मिलना जरूरी है। दीपिका जो कह रही हैं, वह बिल्कुल सही है। काम के लिए जुनून होना चाहिए, लेकिन इंसानियत भी उतनी ही जरूरी है।”
संतुलन और सम्मान की जरूरत
युविका का मानना है कि मातृत्व और करियर के बीच संतुलन बनाना आसान नहीं होता। उन्होंने कहा, “किसी भी मां के लिए यह दौर चुनौतीपूर्ण होता है। ऐसे में अगर इंडस्ट्री थोड़ा सहयोग करे और सम्मान दे, तो यह एक सकारात्मक कदम होगा। आखिरकार यह हमेशा के लिए नहीं होता। यह एक ‘गिव एंड टेक’ है। जब आप सालों तक मेहनत करते हैं, तो आपको यह सम्मान मिलना चाहिए।”
कई सेलेब्स ने किया है दीपिका को सपोर्ट
युविका से पहले कई अन्य सेलेब्स डीपीयक पादुकोण की इस बात को सपोर्ट कर चुके हैं। नेहा धूपिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी में दीपिका का खुलकर समर्थन किया, कहा कि नई माताओं को सिर्फ बातें नहीं, बल्कि संसाधन और व्यावहारिक सहयोग की जरूरत है।
सोहा अली खान ने कहा कि वे नई माताओं के प्रति पूरी सहानुभूति रखती हैं और दीपिका के दृष्टिकोण को पूरी तरह समझती हैं।
फिल्ममेकर अनुराग बसु ने भी स्पष्ट तौर पर कहा कि उन्हें खुद लंबे काम के घंटे पसंद नहीं हैं, और दीपिका का समर्थन किया।
निर्देशक कबीर खान ने बताया कि हर कोई 12‑16 घंटे काम नहीं करता, आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे सेलेब्स भी 8 घंटे की शिफ्ट में काम करते हैं।
काजोल और अजय देवगन ने भी कहा है कि ईमानदार फिल्ममेकर्स को 8 घंटे की डिमांड से कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।
